scorecardresearch
 

वर्मा ने आईसीसी बैठक में श्रीनिवासन की उपस्थिति पर उठाए सवाल

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखकर एन श्रीनिवासन के आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित उपस्थिति पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement
X
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया को पत्र लिखकर एन श्रीनिवासन के टीएनसीए अध्यक्ष पद पर नियुक्ति और आईसीसी बोर्ड बैठक में बीसीसीआई प्रतिनिधि के रूप में प्रस्तावित उपस्थिति पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

आईसीसी प्रमुख के तौर पर करेंगे अध्यक्षता
आईसीसी बोर्ड की बैठक 24 से 26 जून के बीच बारबाडोस में होगी. श्रीनिवासन आईसीसी प्रमुख के रूप में बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. वर्मा ने कहा कि आईसीसी बैठक में उनका प्रतिनिधित्व उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है, जिसके कारण वह बीसीसीआई प्रमुख नहीं बन सकतें.

कोर्ट के आदेश के खिलाफ होगी उपस्थिति
उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘श्रीनिवासन जिन्हें बीसीसीआई का प्रमुख बनने से रोक दिया गया, लेकिन उन्हें आईसीसी बोर्ड के बैठक की अध्यक्षता करने की अनुमति मिल गई है. यह उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के खिलाफ है. उम्मीद है कि बीसीसीआई इस पर गौर करेगी और उच्चतम न्यायालय के आदेश की भावना के अनुरूप कार्रवाई करेगी. ’

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement