एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार है और वह सुपर-चार के लिए क्ववालिफाई कर चुकी है. इस प्रदर्शन में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही है. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जहां 35 रनों की सधी हुई पारी खेली थी. वहीं, हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ कोहली ने नाबाद 59 रन बनाए थे.
भारतीय टीम अब चार सितंबर को अपना अगला मैच खेलेगी. हालांकि यह तय नहीं कि उसका मैच पाकिस्तान से होगा या हॉन्ग कॉन्ग से. खैर इस मुकाबले को लेकर विराट कोहली काफी आश्वस्त दिख रहे हैं, जो भारतीय फैन्स के लिए अच्छी बात है. कोहली ने ट्विटर पर अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा की एक खूबसूरत फोटो भी शेयर की है. कोहली ने फोटो के कैप्शन से बताने की कोशिश की कि उनकी दुनिया अनुष्का शर्मा हैं जिन्हें वह दिल से प्यार करते हैं.
विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए ब्रेक मिला था जिसका उन्होंने जमकर लुत्फ उठाया. कुछ दिन पहले कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के मडआइलैंड में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग के बाद स्कूटी की सवारी करते हुए देखे गए. विरुष्का ने अपनी यात्रा के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का बखूबी पालन किया था और दोनों हेलमेट पहने दिखाई दिए.
कोहली से जल्द शतकीय पारी की उम्मीद
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने काले रंग की हेलमेट पहन रखा था. जहां कोहली स्कूटी राइड कर रहे थे, वहीं अनुष्का शर्मा उनके पीछे बैठी थी. अनुष्का जहां पूरी तरह से ब्लैक आउटफिट में नजर आई थीं. वहीं, किंग कोहली व्हाइट स्नीकर्स के साथ हरे रंग की शर्ट और काली जींस में नजर आए थे.
उधर, भारतीय फैन्स को उम्मीद है कि कोहली जल्द ही शतकों का सूखा भी खत्म करने में कामयाब होंगे. विराट कोहली का आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को आया था. तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के दूसरे दिन 136 रन बनाए थे. यह इंटरनेशनल लेवल पर कोहली का 70 वां शतक रहा.
कोहली सबसे अधिक इंटरनेशनल शतकों की सूची में फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. इस मामले में दूसरे स्थान पर रहने वाले रिकी पोंटिंग से वह सिर्फ एक शतक पीछे हैं. लेकिन किंग कोहली का यह इंतजार काफी लंबा हो चुका है. बांग्लादेश के खिलाफ उस शतक के बाद से विराट कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 81 पारियों में 2648 रन बनाए, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल रहे.