scorecardresearch
 

रणजी ट्रॉफी जीत टीम इंडिया के लिए खेलने जितनी बड़ी है: फैज फजल

रणजी के चैंपियन कप्तान फैज फजल उस भारतीय टीम का हिस्सा थे, जिसने 2016 में जिंबाब्वे का दौरा किया था.

Advertisement
X
विदर्भ टीम
विदर्भ टीम

Advertisement

विदर्भ के कप्तान फैज फजल ने अपनी टीम की पहली रणजी ट्रॉफी जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि करार दिया जिसे वह जिंबाब्वे के खिलाफ एकमात्र वनडे में भारत के प्रतिनिधित्व करने जितना बड़ा मानते हैं.

विदर्भ ने दिल्ली को नौ विकेट से हराकर देश के प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट का खिताब जीतकर क्षेत्र के क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया.

भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं फैज

फैज फजल उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2016 में जिंबाब्वे का दौरा किया था और अपने करियर के एकमात्र वनडे मैच में इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने पारी का आगाज करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी.

पहली बार विदर्भ का रणजी ट्रॉफी पर कब्जा, दिल्ली को फाइनल में 9 विकेट से दी मात

उन्होंने कहा, 'रणजी ट्रॉफी जीतना मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. मैं जानता हूं कि भारत के लिए खेलना व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए बड़ी चीज थी.'

Advertisement

रणजी ट्रॉफी जीतना बड़ी उपलब्धि

फजल ने कहा, 'मैं हमेशा ही टीम-मैन रहा हूं. टीम के लिए ट्रॉफी जीतना मेरे लिए बड़ी चीज है. मैं अपने उम्र ग्रुप के क्रिकेट दिनों से विदर्भ की कप्तानी कर रहा हूं और एक रणजी टीम की अगुवाई करना आसान चीज नहीं है.'

इस पूर्व PAK खिलाड़ी ने कहा- अंडर 19 टीम के लिए द्रविड़ जैसा कोच हो

उन्होंने कहा, 'यह जीत परीकथा से कम नहीं है. इस अहसास को बयां नहीं किया जा सकता. क्रिकेटर के तौर पर हमने हमेशा ही रणजी ट्रॉफी जीतने का ख्वाब देखाा था. यह हमारे करियर की बड़ी चीज है.'

फजल ने कहा, 'आज यह हो गया और मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए हम सातवें आसमान पर हैं. लेकिन हमें जमीं पर आकर कल अपना काम शुरू करना होगा.'

Advertisement
Advertisement