scorecardresearch
 

Karun Nair, Ranji Trophy: करुण नायर का ताबड़तोड़ शतक... विदर्भ को तीसरी बार बनाया रणजी चैम्पियन

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में चैम्पियन टीम का फैसला हो गया है. करुण नायर ने अपने तूफानी शतक के बदौलत विदर्भ टीम को खिताब जिताया है. फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल टीम के बीच खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला ड्रॉ रहा था.

Advertisement
X
विदर्श टीम ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब. (@KCA)
विदर्श टीम ने जीता रणजी ट्रॉफी खिताब. (@KCA)

Karun Nair, Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में चैम्पियन टीम का फैसला हो गया है. करुण नायर ने अपने तूफानी शतक के बदौलत विदर्भ टीम को खिताब जिताया है. फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल टीम के बीच खेला गया था. यह खिताबी मुकाबला ड्रॉ रहा था.

Advertisement

ऐसे में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विदर्भ की टीम चैम्पियन बनी है. यह खिताबी मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. मैच में मेजबान विदर्भ टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 379 रन बनाए थे.

74 साल बाद फाइनल में पहुंची थी केरल टीम

इसके बाद केरल की पहली पारी 342 रनों पर सिमट गई. पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 37 रनों की लीड मिली. इसके बाद विदर्भ ने अपनी पारी में 9 विकेट पर 375 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों ने ड्रॉ पर सहमति जताई. 

इसके बाद अक्षय वाडकर की कप्‍तानी में विदर्भ की टीम ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी जीती है. वहीं केरल की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची, लेकिन उसका खिताब जीतने का सपना टूट गया. केरल की टीम 74 साल बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन वो खिताब नहीं जीत सकी.

Advertisement

फाइनल में विदर्भ ने खराब शुरुआत के बाद दानिश मलेश्‍वर के शतक और करुण नायर की 86 रन की पारी की बदौलत पहले पारी में 379 रन बना लिए थे. इसके बाद विदर्भ के गेंदबाजों ने केरल की पहली पारी को 342 रन पर समेटकर 37 रन की बढ़त हासिल कर ली और इसी बढ़त ने विदर्भ को चैम्पियन बना दिया.

दूसरी पारी में करुण ने जमाया शतक

विदर्भ की दूसरी पारी को केरल के गेंदबाज ऑलआउट नहीं कर पाए और आखिरी दिन मैच ड्रॉ हो गया और इसके साथ ही विदर्भ ने खिताब जीत लिया. विदर्भ ने दूसरी पारी में करुण नायर के शतक की बदौलत  9 विकेट पर 375 रन बनाए थे. नायर ने 135 रन बनाए थे.

फाइनल में पहली पारी में 153 रन और दूसरी पारी में 73 रन बनाने वाले दानिश मालेवार प्‍लेयर ऑफ द  मैच रहे. जबकि इस पूरे टूर्नामेंट में 69 विकेट लेने वाले विदर्भ के गेंदबाज हर्ष दुबे प्‍लेयर ऑफ सीरीज रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement