कोरोना महामारी के कारण खेल आयोजनों का बड़ा झटका लगा है. घातक कोरोना के चलते इस साल का स्पोर्ट्स कैलेंडर बुरी तरह प्रभावित हुआ है. भारत ही नहीं कई, कई देशों में लॉकडाउन है. ऐसे में खिलाड़ी भी अपने घरों में हैं. लॉकडाउन के दौरान अपने घरों में समय बिता रहे क्रिकेटर खुद को तोरताजा रखने के लिए अलग-अलग तरकीबें आजमा रहे हैं.
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी संग एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बॉलीवुड गाने 'शीला की जवानी' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
Indi has asked to also do one for you guys! 😂😂 please help me someone!!!!!! #statue
33 साल के वॉर्नर ने कटरीना कैफ के आइटम सॉन्ग वाले खुद के दो वीडियो शेयर किए हैं. वीडियो में उनकी बेटी इंडियन ड्रेस में नजर आ रही है. इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर वॉर्नर ने लिखा, 'इंडी ने मुझे एक और वीडियो बनाने को कहा.'
इसके बाद उन्होंने अगले वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई हमारी मदद करें प्लीज...'
View this post on Instagram
हाल ही में डेविड वॉर्नर ने 5 साल की बेटी के कहने पर टिकटॉक अकाउंट बनाया है और वो मजेदार वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. वॉर्नर की तीन बेटियां- इवी, इंडी और इस्ला हैं.