scorecardresearch
 

Ruturaj Gaikwad: ऋतुराज गायकवाड़ का जलवा- IPL, SMAT के बाद Vijay Hazare में भी चमके

IPL के बाद सैय्यद मुश्ताक अली और ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी है. महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया.

Advertisement
X
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)
Ruturaj Gaikwad (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विजय हजारे ट्रॉफी: शानदार लय में गायकवाड़
  • लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे ऋतुराज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद सैय्यद मुश्ताक अली और ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार प्रदर्शन जारी है. महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए ऋतुराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया. इसके पहले उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार पारियां खेली थीं. ऋतुराज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रनों की बड़ी पारी खेली. 

Advertisement

24 साल के ऋतुराज गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य का पीछा किया. मुकाबले में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. मध्य प्रदेश ने शुभम शर्मा और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवरों में 328/6 रन बनाए. महाराष्ट्र ने ऋतुराज की शतकीय पारी से 2 गेंदें रहते 5 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

ऋतुराज गायकवाड़ ने यश नाहर, नौशाद शेख और राहुल त्रिपाठी के साथ बड़ी साझेदारियां करते हुए महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा कर लिया. ऋतुराज के अलावा महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने हाफ सेंचुरी जड़ी. राहुल ने 50 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. वहीं, ऋतुराज ने 112 गेंदों में 136 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 14 चौके शामिल हैं. 

Advertisement

इसके पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी, जिसकी बदौलत चेन्नई सुपर किंग्सन ने गायकवाड़ को अपनी टीम में बरकरार रखा है. सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी ऋतुराज ने 5 पारियों में 259 रन बनाए थे जिसमें 3 हाफ सेंचुरी शामिल थी.

विजय हजारे ट्रॉफी में भी ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत की है. ऋतुराज ने जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के लिए अपना इंटरनेशन डेब्यू भी किया था. 


 

Advertisement
Advertisement