शुक्रवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबलों में हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. हिमाचल प्रदेश ने सर्विसेस को 77 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को एक रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराया. दोनों सेमीफाइनल मुकाबले जयपुर में खेले गए. 26 दिसंबर को जयपुर में ही फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा.
तमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र
सौराष्ट्र ने शेल्डन जैक्सन के शतक की बदौलत तमिलनाडु को 311 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया. शेल्डन जैक्सन ने 125 गेंदों में 143 रनों की पारी खेली. जैक्सन ने अपनी पारी में 11 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, तमिलनाडु ने बाबा अपराजित (122) और वॉशिंग्टन सुंदर (70) की बड़ी पारियों की बदौलत सौराष्ट्र के 311 रनों के लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 2 विकेट बाकी रहते हुए हासिल कर लिया.
हिमाचल प्रदेश बनाम सर्विसेस
एक अन्य सेमीफाइनल हिमाचल प्रदेश ने सर्विसेस को 77 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. हिमाचल प्रदेश के लिए ओपनर प्रशांत चोपड़ा (78) और कप्तान ऋषि धवन (84) ने हाफ सेंचुरी स्कोर किया. इन दोनों बल्लबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हिमाचल प्रदेश ने सर्विसेस को 282 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में सर्विसेस के बल्लेबाज हिमाचल प्रदेश की गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. कप्तान रजत पालीवाल (55) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. हिमाचल प्रदेश के लिए ऋषि धवन ने 27 रन देकर 4 विकेट झटके.
26 दिसंबर को होगा फाइनल
सेमीफाइनल में जीत के बाद तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश दोनों टीमें 26 दिसंबर को जयपुर में फाइनल में आमने-सामने होंगी. तमिलनाडु 5 बार विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम कर चुका है, वहीं हिमाचल प्रदेश ने अभी तक भारतीय घरेलू क्रिकेट में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है. हिमाचल प्रदेश के पास अपनी पहली बड़ी जीत दर्ज करने का मौका होगा.