scorecardresearch
 

इस भारतीय क्रिकेटर को पंड्या के साथ तुलना का दबाव नहीं

विराट कोहली इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि टीम प्रबंधन 27 वर्षीय शंकर को पंड्या के बैक-अप के रूप में आगे बढ़ाना चाहता है.

Advertisement
X
विजय शंकर
विजय शंकर

Advertisement

श्रीलंका में होने वाली आगामी टी-20 ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर का कहना है कि वह टीम में हार्दिक पंड्या की जगह खेलने का दबाव महसूस नहीं कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या को श्रीलंका दौरे के लिए आराम दिया गया है और ऐसे में शंकर टीम के साथ मैदान पर उतरेंगे.

शंकर जानते हैं कि उन्हें पंड्या की जगह टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि कप्तान विराट कोहली इस बात को स्पष्ट कर चुके हैं कि टीम प्रबंधन 27 वर्षीय शंकर को पंड्या के बैक-अप के रूप में आगे बढ़ाना चाहता है.

शंकर ने आईएएनएस को बताया, 'मैं इसे ज्यादा महत्व नहीं देता. मैदान पर कदम रखते ही दबाव बना रहता है. आपको संयम के साथ वैसा ही खेलने की जरुरत होती है जैसा आप हर जगह खेलते हैं.'

Advertisement

वर्ल्ड कप 2003 के दौरान यह काम कर रहे थे धोनी, काश तब मेरी टीम में होते: गांगुली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 3.2 करोड़ रुपये में खरीदे जाने वाले शंकर का मानना है कि भारतीय टीम का हर खिलाड़ी विशेष है और उन्हें हर खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखने की जरुरत है.

शंकर ने कहा, 'हर खिलाड़ी के पास टीम को देने के लिए कुछ विशेष है. एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में हम हर किसी से सीख सकते हैं और इसका मतलब किसी से तुलना करना नहीं है.'

शंकर ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा, 'मैं घरेलू क्रिकेट को बहुत महत्वपूर्ण स्तर मानता हूं क्योंकि जब भी मैं अच्छा करता हूं तब मुझे अगले स्तर पर जाने का भरोसा मिलता है. इसलिए, घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए महत्वपूर्ण है.'

महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत बनीं DSP, CM ने वर्दी पर लगाए सितारे

ऑलराउंडर खिलाड़ी शंकर अपने कोच एस. बालाजी के साथ पिछले कुछ महीने से अभ्यास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'मैंने अपने कोच के साथ अभ्यास किया और कुछ चीजों पर काम किया. मैं नहीं समझता कि मुझे कुछ अलग करने की जरूरत है. मेरे लिए यह जरूरी है कि जो मैं कर रहा हूं, उसे जारी रखूं.'

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होने के सवाल पर शंकर ने कहा, 'मैं इस बारे में ज्यादा सोचकर दबाव नहीं ले रहा. मैं वर्ल्ड कप और किसी अन्य चीज के बारे में अभी नहीं सोच रहा.'

शंकर ने सीरीज से पहले तैयारी करने के बारे में कहा, 'मानसिक रूप से मैं खेल के बारे में बहुत सोचता हूं. मैं हर मैच देखता हूं और इससे मुझे विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल रहने में मदद मिलती है.'

शंकर ने कहा, 'मानसिक रूप से मुझे चुनौती के लिए तैयार रहना चाहिए.' ट्राई टी-20 सीरीज में भारत का पहला मुकाबला छह मार्च को श्रीलंका से होगा.'

Advertisement
Advertisement