कोलकाता टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार 23 नवंबर को शादी कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने उनकी जगह तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में चुना है. खुद विजय शंकर अपने चयन पर हैरानी हुई है.
विजय शंकर दाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ मीडियम पेस गेंदबाजी भी करते हैं. 2017 में विजय शंकर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में खेले थे. इससे पहले 2014 में उन्होंने आईपीएल में सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से हिस्सा लिया था. हालांकि तब वह सिर्फ एक मैच खेल पाए थे.
26 साल के विजय शंकर को चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के टेस्ट स्क्वॉड में चुन तो लिया है, लेकिन उनको डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा. विजय शंकर ने अब तक 32 फर्स्ट क्लास मैचों का अनुभव रखते हैं.
बल्लेबाजी - गेंदबाजी
0 रन - 0/42,0/42 (तमिलनाडु) फर्स्ट क्लास
100 रन - 1/78 (तमिलनाडु) फर्स्ट क्लास
18 रन - 4/52, 1/57(तमिलनाडु) फर्स्ट क्लास
61 रन - 0/31 (इंडिया-ए) लिस्ट-ए
47* रन - 1/18, (इंडिया-ए) लिस्ट-ए
12 रन - 0/30 (इंडिया-ए) लिस्ट-ए
26* रन - 0/35 (इंडिया-ए) फर्स्ट क्लास
72 रन - 0/18 (इंडिया-ए) लिस्ट-ए
0 रन - 0/32 (इंडिया-ए) लिस्ट-ए
18* रन - 2/21(इंडिया-ए) लिस्ट-ए
विजय शंकर ने कहा कि वह लंबे समय से भारतीय टीम में जगह बनाने का सपना देख रहे थे, लेकिन भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाना उनके लिए हैरानी भरा रहा. हार्दिक पंड्या के बैकअप माने जाने वाले शंकर को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भुवनेश्वर कुमार के विकल्प के तौर पर टीम में जगह दी गई. शंकर ने कहा, ‘मैं काफी उत्साहित हूं. भारतीय टीम का हिस्सा बनना मेरा पुराना सपना था जो सच हो गया. मैं इसकी उम्मीद नहीं कर रहा था, लेकिन बहुत अच्छा लग रहा है. पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनने का मैं बेताबी से इंतजार कर रहा हूं.'