टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले की समाप्ति के बाद कोलकाता से सीधे बेंगलुरु अपने घर लौट गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा था कि राहुल द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है, इसी कारण वह बेंगलुरु गए हैं. लेकिन अब बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने जो अपडेट दिया है वह फैन्स के लिए काफी सुकून भरा है. विक्रम राठौड़ ने कहा है राहुल द्रविड़ तीसरे वनडेे के लिए तिरुवनंतपुरम में टीम के साथ हैं.
द्रविड़ पूरी तरह ठीक हैं: राठौड़
विक्रम राठौड़ ने द्रविड़ के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की आशंकाओं को जोरदार तरीके से खारिज दिया. विक्रम राठौड़ ने कहा कि 50 साल के द्रविड़ जरूरत पड़ने पर क्रिकेट मैदान के कुछ चक्कर भी लगा सकते हैं. विक्रम राठौड़ ने तीसरे मुकाबले की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'वह बिल्कुल ठीक हैं बॉस. मुझे नहीं पता कि यह खबर कहां से आई. वह पूरी तरह ठीक हैं. क्या आप चाहते हैं कि वह कुछ चक्कर लगाए, आप यह देखना चाहते हैं? हम उनका फिटनेस टेस्ट भी कर सकते हैं. वह यहां तिरुवनंतपुरम में भारतीय टीम के साथ हैं.'
क्लिक करें- तीसरे मैच से पहले मंदिर पहुंची टीम इंडिया, वायरल हुई खिलाड़ियों की फोटो
विक्रम राठौड़ ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के पहले दो वनडे मैचों से बाहर रहने को लेकर भी अपनी बात कही. राठौड़ ने कहा, 'उन्हें बाहर बैठने के लिए बाध्य नहीं किया गया है, मेरा मतलब यह है कि दूसरे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर खिलाड़ी वे भी इस बात को समझते हैं. उन्हें भी अपने मौके का इंतजार करना होगा और वे तैयारी कर रहे हैं. वे कड़ी मेहनत करते हैं और जब भी मौका मिलता है, वे अच्छा करते हैं और अपनी जगह पर डटे रहते हैं.'
सूर्या में शानदार काबिलियत: राठौड़
यह पूछने पर कि ईशान किशन को मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिये कहा जा सकता है तो राठौड़ ने कहा, 'इस समय उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज चुना जा रहा है, लेकिन बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हम काफी लचीले हैं. अगर ईशान को मध्यक्रम में आजमाने की जरूरत होती है तो हमें ऐसा करना पड़ेगा. हालांकि इस समय उन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर ही देखा जा रहा है.' सूर्यकुमार यादव को लेकर विक्रम राठौड़ ने कहा कि उनमें काफी शानदार काबिलियत है. उम्मीद है कि जब समय आएगा तो वह जिम्मेदारी लेंगे और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
टीम इंडिया कोलकाता में खेले गए दूसरे ओडीआई में जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. गुवाहाटी में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में केएल राहुल के अर्धशतक ने टीम की नैय्या पार लगा दी. अब भारतीय टीम तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर श्रीलंका का 3-0 से सफाया करना चाहेगी.