scorecardresearch
 

रणजी: विनय कुमार ने मुंबई के खिलाफ दो ओवरों में पूरी की हैट्रिक

विनय कुमार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था.

Advertisement
X
विनय कुमार
विनय कुमार

Advertisement

कर्नाटक के तेज गेंदबाज और कप्तान विनय कुमार ने नागपुर में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पहले ही दिन हैट्रिक ली. विनय कुमार की इस हैट्रिक की खास बात यह रही कि उन्होंने यह उपलब्धि एक ओवर में नहीं, बल्कि दो ओवरों में पूरी की. विनय कुमार की यह हैट्रिक रणजी ट्रॉफी के इतिहास की 75वीं हैट्रिक है. साथ ही मौजूदा रणजी सीजन (2017/18) की यह पहली हैट्रिक है.

दरअसल, 33 साल के विनय कुमार ने मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (2 रन) को कैच करवाकर पवेलियन भेजा. इसके बाद तीसरे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने ओपनर जय गोकुल बिस्टा (1 रन) का विकेट लिया. दोनों कैच स्लिप पर करुण नायर ने लपके. विनय ने अगली ही गेंद पर आकाश पारकर (0) को एलबीडब्लू कर अपनी हैट्रिक पूरी की.

Advertisement

इसी के साथ ही विनय कुमार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले कर्नाटक के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था. साथ ही विनय कुमार रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं. विनय कुमार भारत के लिए 1 टेस्ट और 31 वनडे खेल चुके हैं. विनय ने वनडे में 38 विकेट झटके हैं.

Advertisement
Advertisement