टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया. मुंबई के बांद्रा में विनोद कांबली ने नशे में ड्राइविंग करते हुए एक कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद पुलिस ने ये एक्शन लिया. हालांकि, बाद में विनोद कांबली को बेल मिल गई.
जानकारी के मुताबिक, 50 साल के विनोद कांबली शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे. उनके खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दर्ज करवाई थी, आरोप था कि नशे में उन्होंने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी थी. बांद्रा पुलिस स्टेशन ने इसी के बाद विनोद कांबली को गिरफ्तार कर लिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विनोद कांबली ने अपनी गाड़ी को सोसाइटी के गेट में भी ठोक दिया था.
Former India cricketer Vinod Kambli arrested for ramming his car into gate of his residential society in Mumbai's Bandra, released on bail later: Police
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2022
भारत के लिए विनोद कांबली ने 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 2477 रन बनाए हैं. विनोद कांबली के नाम 2 शतक और 14 अर्धशतक दर्ज हैं. जबकि 17 टेस्ट मैच में उन्होंने 54 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं.
अगर घरेलू क्रिकेट की बात करें तो विनोद कांबली का रिकॉर्ड काफी शानदार है. उन्होंने 129 फर्स्ट क्लास मैच में 9965 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 59.67 का रहा है. घरेलू क्रिकेट में विनोद कांबली के नाम 34 शतक दर्ज हैं. विनोद कांबली ने भारत के लिए आखिरी मैच 29 अक्टूबर, 2000 को खेला था.
साइबर क्राइम का भी हुए थे शिकार
अभी कुछ वक्त पहले भी विनोद कांबली सुर्खियों में आए थे, जब वह एक साइबर धांधली के शिकार हो गए थे. केवाईसी अपडेट के नाम पर एक ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया और विनोद कांबली को करीब सवा लाख रुपये का चूना लगा दिया.
विनोद कांबली ने इस मामले को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया था, जिसके बाद साइबर टीम ने इसमें एक्शन लिया. विनोद कांबली को बाद में ये रकम वापस मिल गई थी.