टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों काम की तलाश में हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कभी भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी माने जाने वाले विनोद कांबली का कहना है कि इस वक्त वह सिर्फ बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली पेंशन के दम पर ही अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं.
विनोद कांबली ने यह भी बताया है कि उनके पूर्व साथी और दोस्त सचिन तेंदुलकर को भी उनके हालात के बारे में पता है, लेकिन वह उनसे कोई उम्मीद नहीं लगा रहे हैं क्योंकि सचिन ने उनकी काफी मदद की है.
50 साल के विनोद कांबली ने 2019 में आखिरी बार किसी टीम की कोचिंग की थी, तब वह टी-20 मुंबई लीग में जुड़े थे. उसके बाद कोरोना ने काफी चीज़ों को बदल दिया, अब वह बीसीसीआई से मिलने वाली 30 हज़ार रुपये की पेंशन पर निर्भर हैं. इसके अलावा वह तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी में भी ट्रेनिंग देते थे, लेकिन वह उनके घर से काफी दूर है.
Honoured to be the chief guest for Omtex ICWC where they've made some brilliant facilities for cricket training. Well done! 👏 pic.twitter.com/P3NCBlUKzL
— Vinod Kambli (@vinodkambli349) February 14, 2022
विनोद कांबली ने बताई अपनी मुश्किल
विनोद कांबली ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मैं सुबह 4 बजे उठता था, डीवाई पाटिल स्टेडियम तक कैब से जाता था. उसके बाद शाम को बीकेसी ग्राउंड में सिखा था, जो काफी मुश्किल काम था. मिड डे को विनोद कांबली ने बताया कि मैं सिर्फ बीसीसीआई की पेंशन पर निर्भर हूं, मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पास भी काम के लिए गया था. मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे कोई काम मिल पाएगा.
क्लिक करें: सचिन तेंदुलकर ने दोस्त विनोद कांबली को इस अंदाज में विश किया जन्मदिन
जब उनसे सवाल हुआ कि क्या सचिन तेंदुलकर उनकी इस हालत के बारे में जानते हैं, तो उन्होंने कहा कि सचिन को सब पता है, लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद लगाए नहीं बैठा हूं. उन्होंने मुझे अपने यहां काम दिया, मैं काफी खुश था. सचिन मेरे काफी अच्छे दोस्त रहे हैं और हमेशा मेरे लिए खड़े रहे हैं.
ऐसा रहा क्रिकेट करियर, विवादों में भी रहे
आपको बता दें कि विनोद कांबली ने भारत के लिए कुल 104 वनडे मैच खेले हैं, जबकि 17 टेस्ट भी खेले हैं. उन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 3561 रन बनाए हैं, इनमें चार शतक टेस्ट में और दो शतक वनडे में शामिल हैं. विनोद कांबली ने भारत के लिए 1991 में वनडे डेब्यू किया था, जबकि साल 2000 में उन्होंने आखिरी वनडे खेला था.
अभी कुछ वक्त पहले ही विनोद कांबली सुर्खियों में आए थे, जब उन्हें नशे में गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया था. फरवरी, 2022 में विनोद कांबली ने नशे में ड्राइविंग करते हुए एक गाड़ी में टक्कर मार दी थी, उनके खिलाफ शिकायत हुई तो पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही उन्हें बेल भी मिल गई थी.