scorecardresearch
 

सचिन ने दिखाई यारी, कांबली ने छुए पैर तो दोस्त को लगाया गले

कांबली ने झुककर सचिन के पैर छू लिए और सचिन ने अपने बचपन के दोस्त को गले लगा लिया.

Advertisement
X
कांबली और सचिन
कांबली और सचिन

Advertisement

टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और उनके बचपन के दोस्त और पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली के बीच रिश्ते तो पहले ही सुधर चुके हैं, लेकिन मुंबई टी-20 लीग के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा.

दरअसल, मुंबई टी-20 लीग के फाइनल मुकाबले के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में विनोद कांबली रनर-अप टीम का मेडल लेने मंच पर पहुंचे. मंच पर सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर मौजूद थे.

सचिन ने मेडल कांबली को पहनाया, इसके बाद कांबली ने झुककर सचिन के पैर छू लिए और सचिन ने अपने बचपन के दोस्त को गले लगा लिया. विनोद कांबली मुंबई टी-20 लीग में शिवाजी पार्क लायंस टीम के मेंटर हैं.  सुनील गावस्कर ने ही सचिन तेंदुलकर से कांबली को मेडल पहनाने को कहा.

Advertisement

आपको बता दें कि सचिन और कांबली के बीच दोस्ती के रिश्ते सुधर चुके हैं और अब इन दो दोस्तों के बीच काफी बातचीत भी होती है. हाल ही में अपनी क्रिकेट एकेडमी की लॉन्चिंग के मौके पर कांबली ने ये बताया था कि उन्होंने कोचिंग की जिम्मेदारी अपने दोस्त सचिन तेंदुलकर के कहने पर संभाली.

कांबली ने कहा, कि 'सचिन तेंदुलकर को पता है कि मुझे क्रिकेट से कितना प्यार है. इसलिए उन्होंने मुझसे कहा कि कोचिंग क्यों नहीं शुरू करते. मुझे उन्होंने एक बार फिर से क्रिकेट फील्ड पर लौटने के लिए कहा.'

हर माह शमी से हसीन को मिलते हैं इतने पैसे, वायरल हुआ बैंक स्टेटमेंट

बता दें कि सचिन और कांबली ने हैरिस शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आजाद मैदान में सेंट जेवियर्स (फोर्ट) के खिलाफ तीसरे विकेट पर 664 रन की अटूट साझेदारी की थी.

इस साझेदारी के कुछ साल बाद दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में भी आ गए. उस मैच में तेंदुलकर ने नाबाद 326 रन बनाए थे, जबकि कांबली ने 349 रन बनाए थे और वह भी आउट नहीं हुए थे.

विनोद कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं. कांबली ने टेस्ट क्रिकेट में 54.20 के औसत से 1084 रन और वनडे में करीब 33 के औसत से 2477 रन हैं. उन्होंने टेस्ट में 4 और वनडे में 2 शतक भी जमाए हैं.

Advertisement
Advertisement