scorecardresearch
 

विनोद राय बोले- क्रिकेट प्रशासन की मदद के लिए आगे आए सचिन जैसे दिग्गज

राय ने कहा, 'उम्मीद है कि किसी समय हमें आपके सहयोग की जरूरत पड़ेगी. हम सभी को साथ में इन विषयों पर चर्चा करने की जरूरत है.

Advertisement
X
विनोद राय के साथ सचिन तेंदुलकर
विनोद राय के साथ सचिन तेंदुलकर

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने शुक्रवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को देश में क्रिकेट प्रशासन में सुधार सुनिश्चित करने के लिए अपनी राय देनी चाहिए.

क्रिकेट प्रशासन में सुधार के लिए अपनी राय रखें दिग्गज
राय ने क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में ‘हीरो-बायॉग्रफी ऑफ सचिन तेंदुलकर’ के विमोचन के अवसर पर कहा, 'कपिल देव, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गजों को देश में क्रिकेट प्रशासन में सुधार सुनिश्चित करने के लिए भी अपनी बात रखनी चाहिए.'

अपनी राय के लिए आजाद हैं दिग्गज
तेंदुलकर भी इस समारोह में उपस्थित थे. यह किताब बीसीसीआई के पूर्व मीडिया मैनेजर देवेंद्र प्रभुदेसाई ने लिखी है. राय ने कहा, 'उम्मीद है कि किसी समय हमें आपके सहयोग की जरूरत पड़ेगी. हम सभी को साथ में इन विषयों पर चर्चा करने की जरूरत है. हमारे साथ डायना एडुल्जी हैं जो हमारी मदद कर रही हैं. हमारे साथ प्रो रत्नाकर शेट्टी हैं जो बीसीसीआई में हैं. ऐसे लोग जो इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं लेकिन क्या उन्हें पूरी आजादी है.'

Advertisement
Advertisement