वर्ल्ड कप फिक्स है और इस बार टीम इंडिया अपना खिताब नहीं बचा पाएगी, जबकि 'चोकर्स' कही जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि व्हाट्सऐप पर इन दिनों एक मैसेज वायरल हुआ है जिसमें ऐसा दावा किया गया है.
इस मैसेज के मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो जाएगी जबकि वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इतना ही नहीं मैसेज में दावा किया गया है कि पाकिस्तान पूल में यूएई से भी हार जाएगा. शुक्रवार को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच में न्यूजीलैंड को विनर बताया गया है और इस मैच में ऐसा ही कुछ हुआ है.
इस मैसेज में सभी मैचों के रिजल्ट बताए गए हैं. वायरल हुए इस मैसेज के मुताबिक टीम इंडिया वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी और यह मैच जीत लेगी. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ेगा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.
जबकि दूसरा सेमीफाइनल श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. इस मैसेज की माने तो नॉकआउट स्टेज तक न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया, जिम्बाब्वे, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान टीमें पहुंचेंगी.
firstpost.com ने इस व्हाट्सऐप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. वर्ल्ड कप से पहले ही आईसीसी ने दावा किया था कि फिक्सिंग से निबटने के लिए सभी मुमकिन उपाय किए जा रहे हैं लेकिन अगर यह मेसेज सही साबित होता है तो फैन्स का क्रिकेट से विश्वास उठ जाएगा.