अगर मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद विराट का अनुष्का की तरफ हवाई किस उछालते ही आप 'हाऊ क्यूट' कह कर लहालोट हो जाते थे, तो आपके लिए बुरी खबर है. खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को निर्देश दिया है कि वर्ल्ड कप के दौरान वे अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ एक कमरे में नहीं रह पाएंगे. हालांकि बीसीसीआई ने इस बाबत कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों की मानें तो पिछले वर्ल्ड कप की ही तरह इस बार भी खिलाड़ियों को इतने बड़े इवेंट में एकाग्रता बनाए रखने के लिए पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इंडियन क्रिकेट टीम के उप-कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रोमांस के कारण बीसीसीआई ने विशेष आदेश के तहत उनके साथ रहने की इजाजत दी थी. पहले सिर्फ खिलाड़ियों के पत्नी के साथ रहने की ही इजाजत थी. इस फैसले से पिछले कुछ मैचों के दौरान विराट के हर शॉट पर अनुष्का की ताली और सेंचुरी के बाद विराट के फ्लाइंग-किस पर शायद अंकुश लग सकता है.
बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो 44 दिनों तक चलने वाले वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों की पत्नियों को शायद थोड़ी छूट मिल भी जाए पर गर्लफ्रेंड्स को टीम होटल में एक साथ ठहरने पर मनाही होगी. खिलाड़ियों की पत्नियां, गर्लफ्रेंड्स और परिवार के लोगों के वर्ल्ड कप में जाने पर बीसीसीआई को किसी तरह की आपत्ति नहीं है. नए नियमों के तहत उन्हें टीम होटल में एक साथ ठहरने पर पाबंदी रहेगी.