scorecardresearch
 

Virat Kohli, India vs Pakistan: विराट कोहली आज लगाएंगे ये अनोखा शतक, सौरव गांगुली और कीरोन पोलार्ड को भी पछाड़ेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2022 सीजन में आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यह मैच दुबई स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होना है. इस मैच में विराट कोहली तीन सिक्स लगाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. यह उनके लिए एक नया रिकॉर्ड होगा...

Advertisement
X
Virat Kohli (Twitter)
Virat Kohli (Twitter)

Virat Kohli, India vs Pakistan: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का बल्ला पिछले ढाई साल से बड़ा स्कोर बनाने के लिए तरस रहा है. उन्होंने पिछले मैच में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 59 रनों की पारी जरूर खेली थी, लेकिन वह शतक नहीं बना सके थे.

Advertisement

पिछली पारी से फैन्स को उम्मीद बंध गई है कि कोहली के बल्ले से जल्द ही शतक भी देखने को मिल सकता है. मगर इसी बीच फैन्स के लिए अच्छी खबर यह है कि कोहली के बल्ले से भले ही रनों का शतक नहीं बन रहा है, लेकिन वह छक्कों का शतक लगाने के करीब पहुंच गए हैं.

छक्कों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय होंगे कोहली

एशिया कप 2022 में विराट कोहली को आज (4 सितंबर) पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना है. यदि इस मैच में कोहली सिर्फ 3 सिक्स लगाते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक पूरा कर लेंगे. इस तरह वह वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी पीछे छोड़ देंगे. पोलार्ड और मैग्सवेल ने अब तक 99-99 छक्के जमाए हैं.

Advertisement

साथ ही कोहली टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में छक्कों का शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन जाएंगे. इस मामले में अभी रोहित शर्मा टॉप पर काबिज हैं. उन्होंने वर्ल्ड में दूसरे सबसे ज्यादा 165 छक्के जमाए हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल इस मामले में टॉप पर हैं, जिन्होंने 172 छक्के लगाए हैं. यानी रोहित के पास भी गुप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय

रोहित शर्मा - 165 सिक्स
विराट कोहली - 97 सिक्स
केएल राहुल - 75 सिक्स
युवराज सिंह - 74 सिक्स
सुरेश रैना - 58 सिक्स

तीनों फॉर्मेट में भी कोहली के पास 250 छक्के लगाने का मौका

यदि ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की बात करें, तो इसमें कोहली ने अब तक 465 मैचों में 246 छक्के लगाए हैं. आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में यदि कोहली दो छक्के और लगाते हैं, तो वह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ देंगे. गांगुली और फिंच ने बराबर 247 छक्के जमाए हैं.

यदि कोहली करिश्माई पारी खेलते हैं और 6 छक्के लगाते हैं, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह (251) को भी पीछे छोड़ देंगे. इस तरह कोहली तीनों फॉर्मेट में कुल 250 छक्के लगाने वाले 5वें भारतीय क्रिकेट बन जाएंगे.

Advertisement

आज होगा भारत-पाकिस्तान के बीच तगड़ा मुकाबला

एशिया कप 2022 सीजन में आज (4 सितंबर) एक बार फिर हाईवोल्टेज मुकाबला होने जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच टक्कर होने वाली है. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. एशिया कप 2022 सीजन में भारत और पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मैच है. इससे पहले 28 अगस्त को टक्कर हुई थी. उस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

 

Advertisement
Advertisement