scorecardresearch
 

Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली के 100वें टेस्ट में आ सकेंगे 50 फीसदी दर्शक, BCCI का बड़ा फैसला

मोहाली में होने वाला मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए 50 फीसदी दर्शक ग्राउंड में आ सकेंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: PTI)
Virat Kohli (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहाली टेस्ट के लिए BCCI का बड़ा फैसला
  • मोहाली टेस्ट में आ सकेंगे 50 फीसदी दर्शक

भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में होने वाले टेस्ट मैच के लिए 50 फीसदी दर्शकों को मंजूरी दे दी गई है. ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा, ऐसे में इस ऐतिहासिक पल के लिए बीसीसीआई ने अपने पुराने फैसले को बदला है. 

Advertisement

कोरोना के कारण पहले बीसीसीआई ने मोहाली टेस्ट में दर्शकों की एंट्री की मंजूरी नहीं दी थी. लेकिन अब पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से बयान दिया गया है कि 50 फीसदी दर्शकों को एंट्री मिल जाएगी. बुधवार सुबह पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन एक मीटिंग करेगा, जिसमें क्राउड को लेकर प्लानिंग की जाएगी. 

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी दिया बयान

BCCI के सचिव जय शाह ने इस मौके पर बयान दिया है कि मैदान में दर्शकों की एंट्री का फैसला राज्य की एसोसिएशन करती है. मैंने उनसे बात की है, अब फैन्स को यहां पर एंट्री मिल सकेंगी. हमने सभी घरेलू सीरीज की शुरुआत बिना फैन्स के साथ की थी, उस जगह के हालात के आधार पर ही फैन्स की एंट्री का फैसला लिया जा रहा है. 

जय शाह ने विराट कोहली को 100वें टेस्ट के लिए बधाई दी और कहा कि वह हमारे चैम्पियन खिलाड़ी हैं. हमें उम्मीद है कि वह आगे भी देश के लिए कई मैच खेलेंगे. 

Advertisement

मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक विराट कोहली की इस बड़ी उपलब्धि के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. विराट कोहली एक ब्रेक के बाद वापस आ रहे हैं और अब अपने सौवें टेस्ट में फैन्स के सामने होंगे. विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें क्रिकेटर होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement