इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच मोहाली में शुक्रवार (4 मार्च) से खेला जाएगा. यह मैच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खास रहने वाला है. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट होगा. इसी के साथ कोहली के पास इस स्पेशल मैच में कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाने का मौका भी होगा.
अपने करियर के 100वें टेस्ट में कोहली की नजर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और मौजूदा इंग्लिश कप्तान जो रूट के रिकॉर्ड पर होगी. दरअसल, पोंटिंग ने अपने करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था, जबकि जो रूट ने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी जड़ी थी. ऐसे में कोहली के पास अब अपने 100वें टेस्ट में पोंटिंग और रूट में से किसी एक या दोनों के ही रिकॉर्ड पर नजर रहेगी.
'हमेशा क्रीज पर जमने और जीतने की कोशिश की'
इसके लिए कोहली अपने बचपन की रणनीति को लागू कर सकते हैं. दरअसल, उन्होंने मोहाली टेस्ट से एक दिन पहले ही बीसीसीआई टीवी पर कहा कि जूनियर क्रिकेट में करीब 7-8 बड़ी डबल सेंचुरी लगाने के बाद टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका मिला. मेरा यही मानना रहता था कि मैं लंबी पारी खेलूं. क्रीज पर जमकर खेलूं. मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने लगा था. मैं हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करता हूं. यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं. यही आपका रियल टेस्ट भी होता है.
27 महीने से शतक नहीं लगा सके कोहली
दरअसल, कोहली के शतकों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वह पिछले 27 महीने से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट, टी20) में शतक नहीं लगा सके हैं. पिछला शतक उन्होंने नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता डे-नाइट टेस्ट में जमाया था. तब कोहली ने 136 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को पारी और 46 रन के अंतर से जीत दिलाई थी.
दो शतक लगाने वाले अकेले क्रिकेटर हैं पोंटिंग
पोंटिंग करियर के 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं. यह उपलब्धि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2006 में खेले गए सिडनी टेस्ट में हासिल की थी. उनके अलावा दुनिया के 8 खिलाड़ियों ने अपने करियर के 100वें टेस्ट में शतक जमाया है.
डबल सेंचुरी लगाने वाले रूट अकेले खिलाड़ी
अपने करियर के 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले इंग्लिश कप्तान जो रूट दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने यह उपलब्धि पिछले ही साल (फरवरी 2021) टीम इंडिया के खिलाफ हासिल की थी. जो रूट ने चेन्नई टेस्ट में 218 रन की पारी खेली थी.
करियर के 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले प्लेयर
प्लेयर | टीम | रन | कब |
कॉलिन काउड्रे | इंग्लैंड | 104 | जुलाई 1968 |
जावेद मियांदाद | पाकिस्तान | 145 | दिसंबर 1989 |
गॉर्डन ग्रीनिज | वेस्टइंडीज | 149 | अप्रैल 1990 |
एलेक स्टीवर्ट | इंग्लैंड | 105 | अगस्त 2000 |
इंजमाम उल हक | पाकिस्तान | 184 | मार्च 2005 |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 120 | जनवरी 2006 |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 143* | जनवरी 2006 |
ग्रीम स्मिथ | साउथ अफ्रीका | 131 | जुलाई 2012 |
हाशिम अमला | साउथ अफ्रीका | 134 | जनवरी 2017 |
जो रूट | इंग्लैंड | 218 | फरवरी 2021 |