पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली जल्द ही अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं. यह मैच अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होगा. कोहली के लिए सबसे दुखद बात यह होगी कि टेस्ट के दौरान उन्हें चीयर करने के लिए स्टेडियम में कोई फैन्स नहीं होंगे. कोरोना के चलते यह टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
दरअसल, टीम इंडिया को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलना है. पहला मैच 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. यह आखिरी मैच पिंक बॉल टेस्ट यानी डे-नाइट होगा.
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने दी जानकारी
पहला टेस्ट मोहाली के पीसीए बिंद्रा स्टेडियम में होगा. इसको लेकर पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के सीईओ दीपक शर्मा ने कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट के लिए स्टेडियम में फैन्स को एंट्री नहीं दी जाएगी. वहीं, PCA के सीनियर कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने कहा कि मोहाली के आसपास कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं. इस कारण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. स्टेडियम में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को ही एंट्री मिलेगी. सामान्य लोगों के आने पर बैन रहेगा. तीन साल बाद मोहाली में इंटरनेशनल मैच हो रहा है. ऐसे में फैंस को काफी उम्मीदें भी थीं.
रोहित की कप्तानी में 100वां टेस्ट खेलेंगे कोहली
विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ी है. इसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया. रोहित पहली बार टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे. मोहाली में होने वाला मैच बतौर कप्तान रोहित का पहला टेस्ट होगा, जबकि कोहली का 100वां टेस्ट होगा. फिलहाल, कोहली ने 99 टेस्ट में 50.39 की औसत से 7962 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 27 शतक भी जमाए हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में ही जमाया था.
कोरोनाकाल में 100वां टेस्ट खेलने वाले कोहली 5वें क्रिकेटर
कोरोना के दौर में अपना 100वां टेस्ट खेलने वाले विराट कोहली वर्ल्ड में 5वें क्रिकेटर और दूसरे भारतीय बनेंगे. कोरोनाकाल में सबसे पहले न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने 21 फरवरी 2020 को अपना 100वां टेस्ट खेला था. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन (15 Jan 2021), इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (5 Feb 2021) और भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (24 Feb 2021) ने यह उपलब्धि हासिल की है. ईशांत ने अपना 100वां टेस्ट डे-नाइट ही खेला था, जो अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ हुआ था.