Virat Kohli 100th Test Match: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और अब 100वें मैच का इंतजार है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज का पहला मुकाबला वही ऐतिहासिक मैच होगा, लेकिन इसमें एक और अड़चन आती दिख रही है. पहले ये मैच बेंगलुरु में होना था, लेकिन अब किसी और जगह शिफ्ट किया जा सकता है.
दरअसल, टीम इंडिया को 25 फरवरी को बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलना है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बीसीसीआई को अब वेन्यू पर विचार करना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई दोनों टेस्ट का वेन्यू नॉर्थ इंडिया में रख सकता है.
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में अभी वक्त है. ऐसे में अगर बेंगलुरु के हालात नहीं सुधरते हैं तो टीम इंडिया का ये मैच भी धर्मशाला, मोहाली या दिल्ली में हो सकता है. क्योंकि ऐसे में तीनों शहर आसपास होंगे तो टीमों को मूव करने में आसानी होगी.
अगर विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलते हैं, तो उनके लिए ये काफी खास होता. क्योंकि वह लंबे वक्त तक इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रहे हैं और अभी भी उस टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में बेंगलुरु विराट कोहली के लिए दूसरे घर जैसा ही है. हालांकि, कोरोना के कारण अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.
श्रीलंका का भारत दौरा (मौजूदा शेड्यूल)
पहला टेस्ट - 25 फरवरी-1 मार्च, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट - 5 मार्च-9 मार्च, मोहाली
पहला टी-20 - 13 मार्च
दूसरा टी-20 - 15 मार्च
तीसरा टी-20 - 18 मार्च
...तो अफ्रीका में होता 100वां टेस्ट
आपको बता दें कि पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज़ का आखिरी मैच विराट कोहली का सौवां टेस्ट मैच होता. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली की बैक में कुछ तकलीफ हुई, इसी वजह से वो नहीं खेल पाए. ऐसे में सीरीज़ का आखिरी मैच 99वां टेस्ट मैच साबित हुआ.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने सीरीज़ 1-2 से गंवा दी. इसी के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था. विराट कोहली पहले ही टी-20 की कप्तानी छोड़ चुके थे, वनडे की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था और अब वह टेस्ट टीम के कप्तान भी नहीं रहे.
(इनपुट: नितिन श्रीवास्तव)