टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन अपना 19वां टेस्ट शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ कोहली ने इस साल (2017) सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में 10 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं, जबकि इससे पहले पोंटिंग के नाम एक कैलेंडर ईयर (साल 2005-06) में 9 इंटरनेशनल शतक थे. वहीं ग्रीम स्मिथ के नाम भी एक कैलेंडर ईयर में इतने ही इंटरनेशनल शतक थे.
एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक
1. विराट कोहली - 10 शतक (2017)
2. रिकी पोंटिंग - 9 शतक (2005)
3. ग्रीम स्मिथ - 9 शतक (2005)
4. रिकी पोंटिंग - 9 शतक (2006)
The runs have been flowing for the Indian Skipper as he scores his 19th Test ton. Second 💯 in the series so far. #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/oOUhMAhyCJ
— BCCI (@BCCI) November 26, 2017
इतना ही नहीं विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 49 पारियों में 12 टेस्ट शतक जड़ कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 12 शतक, 49 पारी
2. सुनील गावस्कर - 11 शतक, 74 पारी
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 9 शतक, 68 पारी
4. सचिन तेंदुलकर - 7 शतक, 43 पारी
विराट कोहली सबसे कम पारियों में 19 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 19 टेस्ट शतक पूरे करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है.
ब्रैडमन ने 53 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर काबिज हैं. तीसरे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन (94 पारी), चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान स्टीव स्मिथ (97 पारी) मौजूद हैं. कोहली पांचवें जबकि तेंदुलकर इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं.
सबसे तेज 19 टेस्ट शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज
1. सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) - 53 पारी
2. सुनील गावस्कर (भारत) - 85 पारी
3. मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया) - 94 पारी
4. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 97 पारी
5. विराट कोहली (भारत) - 104 पारी
6. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 105 पारी