scorecardresearch
 

Virat Kohli Hundred: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का तूफान, जड़ा 45वां शतक, 1 महीने में आई दूसरी सेंचुरी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले मैच में शतक जड़ दिया है. विराट कोहली का यह 45वां वनडे शतक है. भारत ने इस मैच में 373 रनों का स्कोर बनाया है.

Advertisement
X
विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2023 की शानदार शुरुआत हुई है. गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है. यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक है, जबकि 73वां इंटरनेशनल शतक है. भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 373 का स्कोर बनाया है, जबकि विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

पहले वनडे मैच की पूरी कवरेज पढ़ें

विराट कोहली ने 80 बॉल में यह सेंचुरी पूरी की और आखिरी ओवर तक क्रीज़ पर टिके रहे. विराट कोहली ने अपनी इस पारी में कुल 113 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 87 बॉल खेलीं. अपनी पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 1 छक्का लगाया, करीब 130 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. खास बात ये है कि अपनी पिछली पारी में भी विराट ने इतने ही रन बनाए थे. 

विराट कोहली का यह वनडे में यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले 10 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली थी, इस मैच में ही ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा था. यानी एक महीने के भीतर ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में दो शतक जड़ दिए हैं. टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियां कर रही है और उस लिहाज से विराट कोहली का फॉर्म में आना बेहतरीन संकेत है.

Advertisement

विराट कोहली ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का यह 9वां वनडे शतक है, जबकि घरेलू धरती पर यह उनका 20वां शतक है. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक 
•    रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक
•    सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक  

वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
•    सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
•    विराट कोहली- 266 मैच, 45 शतक
•    रोहित शर्मा- 236 मैच, 29 शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
•   सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
•   विराट कोहली- 484 मैच, 73 शतक
•   रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक

45 ODI शतकों के लिए इतनी पारियां
•   257 - विराट कोहली
•   424 - सचिन तेंदुलकर

वनडे इंटरनेशनल मैचों में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतक
•   9 - सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया (70 पारियां)
•   9 - विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज (41)
•   9 - विराट कोहली बनाम श्रीलंका (47)

Advertisement

•   8 - सचिन तेंदुलकर बनाम श्रीलंका (80)
•   8 - रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया (40)
•   8 - विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया (41)

विराट कोहली के 45 वनडे शतक:

9 विरुद्ध वेस्टइंडीज (41 पारियां)
9 विरुद्ध श्रीलंका (47)
8 विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (41)
5 विरुद्ध न्यूजीलैंड (26)
4 विरुद्ध बांग्लादेश (15)
4 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (28)
3 विरुद्ध इंग्लैंड (35)
2 विरुद्ध पाकिस्तान (13)
1 विरुद्ध ज़िम्बाब्वे (6)

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए. विराट कोहली के शतक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 83 रन, शुभमन गिल ने 70 रनों की पारी खेली. इसी साल वर्ल्ड कप होना है, ऐसे में टीम इंडिया के मिशन की शानदार शुरुआत हुई है. 

Advertisement
Advertisement