टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की धमाकेदार फॉर्म जारी है और रविवार को हुए श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने सेंचुरी जड़ी. विराट कोहली ने अपनी पारी में नाबाद 166 रन बनाए. विराट कोहली का इस सीरीज में यह दूसरा शतक है, जबकि वनडे करियर में उनका 46वां शतक है. विराट कोहली ने सिर्फ 85 बॉल में अपनी सेंचुरी पूरी की थी.
विराट कोहली की अगर पारी की बात करें तो उन्होंने नाबाद 166 रन बनाए. विराट कोहली ने सिर्फ 110 बॉल में यह रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 8 छक्के लगाए. विराट कोहली का स्ट्राइक रेट 150.91 का रहा. विराट कोहली के इस शतक की बदौलत भारत ने श्रीलंका को इस वनडे मैच में 391 रनों का लक्ष्य दिया. वनडे करियर में विराट कोहली का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
विराट कोहली का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर
183 बनाम पाकिस्तान, 2012
166* बनाम श्रीलंका, 2023
160* बनाम साउथ अफ्रीका, 2018
विराट कोहली एक बार फिर अपने पुराने रंग में दिखने लगे हैं और उनके बल्ले से लगातार शतक निकल रहे हैं. इस फॉर्म का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछली चार वनडे पारियों में वह तीन शतक जड़ चुके हैं. और विराट कोहली के शतकों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है.
𝐂𝐄𝐍𝐓𝐔𝐑𝐘 𝐟𝐨𝐫 𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 🔥🔥
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
His 46th in ODIs and 74th overall 🫡🫡#INDvSL #TeamIndia pic.twitter.com/ypFI9fdJ2I
विराट कोहली की पिछली पांच पारियां (वनडे में)
बनाम बांग्लादेश, 5 रन
बनाम बांग्लादेश, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 113 रन
बनाम श्रीलंका, 4 रन
बनाम श्रीलंका, 166* रन
तीसरे वनडे की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें
Take a bow, Virat Kohli 🫡
— BCCI (@BCCI) January 15, 2023
Live - https://t.co/muZgJH3f0i #INDvSL @mastercardindia pic.twitter.com/7hEpC4xh7W
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
• रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
• सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
• विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
• रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
• सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक
• विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक
• रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक
विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है. अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है.
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (टॉप-5)
1. सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन
2. कुमार संगकारा- 404 मैच, 14234 रन
3. रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 13704 रन
4. सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 13430 रन
6. विराट कोहली- 268 मैच, 12702 रन*