टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोलकाता टेस्ट के आखिरी दिन अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ कर श्रीलंका की मैच जीतने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. कोहली ने शानदार 104 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. इसी के साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 50 शतक पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के आठवें बल्लेबाज बन गए हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर - 100
2. रिकी पोंटिंग - 71
3. कुमार संगाकारा - 63
4. जैक कैलिस- 62
5. हाशिम अमला - 54
6. महेला जयवर्धने - 54
7. ब्रायन लारा - 53
8. विराट कोहली - 50
विराट कोहली इंटरनेशनल सेंचुरी
1. बतौर कप्तान - 21 शतक (98 पारी)
2. बतौर बल्लेबाज - 29 शतक (250 पारी)
विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने महज 48 पारियों में 11 टेस्ट शतक जड़ कर सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया.
कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1. विराट कोहली - 11 शतक, 48 पारी
2. सुनील गावस्कर - 11 शतक, 74 पारी
3. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 9 शतक, 68 पारी
4. सचिन तेंदुलकर - 7 शतक, 43 पारी
विराट कोहली पहले भारतीय और दुनिया के 18वें कप्तान हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शतक लगाया है.
क्यों कोहली का ये शतक है खास
1. 50वां इंटरनेशनल शतक
2. बतौर कप्तान 21वां इंटरनेशनल शतक
3. टेस्ट क्रिकेट में 18वां शतक
4. बतौर कप्तान 11वां टेस्ट शतक
5. इस साल 9वां इंटरनेशनल शतक
सबसे तेज 50 इंटरनेशनल शतक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज
1. हाशिम अमला - 348 पारी
2. विराट कोहली - 348 पारी
3. सचिन तेंदुलकर - 376 पारी
4. रिकी पोंटिंग - 418 पारी
5. ब्रायन लारा - 465 पारी
इसके अलावा विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाकर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में छठे नंबर पर कब्जा कर लिया है. इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ टॉप पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
1. सचिन तेंदुलकर - 51
2. राहुल द्रविड़ - 36
3. सुनील गावस्कर - 34
4. वीरेंद्र सहवाग - 23
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 22
6. विराट कोहली - 18*