करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अब अपने होम ग्राउंड दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर भी दोहरा शतक जड़ दिया है. यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है और दिलचस्प बात यह है कि अपने छह के छह दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं. कोहली ने दूसरे दिन 156 रन से आगे खेलना शुरू किया और कुछ ही देर में अपनी छठी टेस्ट डबल सेंचुरी भी पूरी कर ली. इसी के साथ ही उन्होंने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
इससे पहले नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 5वां दोहरा शतक लगाया था और बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने के मामले में ब्रायन लारा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए थे. लेकिन दिल्ली में उन्होंने लारा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. लारा के नाम बतौर कप्तान टेस्ट में 5 दोहरे शतक हैं.
बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
6 - विराट कोहली
5 - ब्रायन लारा
4 - सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क
लगातार दो पारी में दोहरे शतक
1. वॉली हैमंड - 1928-1933
2. सर डॉन ब्रैडमैन - 1934
3. विनोद कांबली - 1993
4. कुमार संगाकारा - 2007
5. माइकल क्लार्क - 2012
6. विराट कोहली - 2017
टेस्ट क्रिकेट में कोहली के दोहरे शतकBack to back double 💯 for King Kohli #INDvSL pic.twitter.com/NDMmtzbs4W
— BCCI (@BCCI) December 3, 2017
1. बनाम वेस्टइंडीज जुलाई 2016 - 200 रन
2. बनाम न्यूजीलैंड अक्टूबर 2016 - 211 रन
3. बनाम इंग्लैंड दिसंबर 2016 - 235 रन
4. बनाम बांग्लादेश फरवरी 2017 - 204 रन
5. बनाम श्रीलंका नवंबर 2017 - 213 रन
6. बनाम श्रीलंका दिसंबर 2017 - 243 रन
विराट कोहली के दोहरे शतकों की संख्या 6 हो गई है और उन्होंने सचिन तेंदुलकर (6) और वीरेंद्र सहवाग (6) की बराबरी कर ली है.
टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
1. सर डॉन ब्रैडमैन - 12 दोहरे शतक (52 मैच)
2. कुमार संगकारा - 11 दोहरे शतक (134 मैच)
3. ब्रायन लारा - 9 दोहरे शतक (131 मैच)
4. वॉली हैमंड - 7 दोहरे शतक (85 मैच)
5. महेला जयवर्धने - 7 दोहरे शतक (149 मैच)
6. विराट कोहली - 6 दोहरे शतक (63* मैच)
7. मर्वन अट्टापट्टू - 6 दोहरे शतक (90 मैच)
8. वीरेंद्र सहवाग - 6 दोहरे शतक (104 मैच)
9. जावेद मियांदाद - 6 दोहरे शतक (124 मैच)
10. यूनुस खान - 6 दोहरे शतक (118 मैच)
11. रिकी पोंटिंग - 6 दोहरे शतक (168 मैच)
12. सचिन तेंदुलकर -6 दोहरे शतक (200 मैच)