विराट कोहली फॉर्म में चल रहे हैं, बल्ले से रन निकल रहे हैं, तो जुबान से गालियां भी. मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद विराट कोहली ने सरेआम एक भारतीय पत्रकार को गालियां दी. कोहली लगभग आधे घंटे तक पत्रकार को खरी खोटी सुनाते रहे.
दरअसल, वाकया कुछ यूं हुआ कि मंगलवार को यहां अभ्यास सत्र के बाद कोहली ने भारतीय पत्रकार को गालियां दीं. किसी को भी विश्वास नहीं था कि इस तरह की घटना घटेगी. कोहली अभ्यास के बाद जब ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहा था, तो उसने अपने सामने एक राष्ट्रीय दैनिक के पत्रकार को खड़ा पाया. पत्रकार कुछ समझ पाता इससे पहले ही कोहली ने गालियां देनी शुरू कर दीं.
लगभग आधे घंटे तक ऐसा चलता रहा और भारतीय टीम के कुछ सदस्य भी तब हैरानी से देख रहे थे कि आखिर माजरा क्या है. उस पत्रकार को भी पता नहीं था कि आखिर कोहली क्यों ऐसा व्यवहार कर रहा है, लेकिन जब कोहली का गुस्सा शांत हुआ, तो उसने किसी को बताया कि उनके और उनकी महिला मित्र अनुष्का शर्मा के बारे में राष्ट्रीय दैनिक में रिपोर्ट छपी थी और उसे लगा कि यह रिपोर्ट उस पत्रकार ने लिखी थी. जब कोहली को बताया गया कि उसने पत्रकार की सही पहचान नहीं की, तो कोहली ने एक पत्रकार को बुलाया और उसके जरिये घटना के लिये माफी मांगी.
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार टीम निदेशक रवि शास्त्री ने कोहली से स्वयं बात की और उससे कहा कि वह अपना आपा नहीं खोये क्योंकि भारत के भविष्य के कप्तान को सार्वजनिक रूप से इस तरह का व्यवहार करना शोभा नहीं देता है.