भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में भी पहुंच नहीं पाई.
अश्विन ने कोहली पर दिया ये बयान
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच ही स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. अश्विन के इस फैसले से फैन्स चौंक गए थे. अश्विन गाबा टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया से स्वदेश वापस लौट आए थे. अब अश्विन ने इस दौरे से जुड़ा एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया है. यह किस्सा गाबा में हुए सीरीज के तीसरे टेस्ट का है.
उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी पारी की शुरुआत में टच में नहीं दिख रहे थे और आकाश दीप के सामने पूरी तरह से बेबस थे, जो शानदार स्पेल कर रहे थे. लेकिन अश्विन के मुताबिक विराट कोहली की एक सलाह के चलते आकाश दीप अपनी लय खो बैठे. इसके बाद स्मिथ क्रीज पर टिक गए और उन्होंने पहली पारी में शानदार 101 रन बनाए.
आर. अश्विन ने बेंगलुरु में आयोजित AWS एआई कॉन्क्लेव 2025 में कहा- वह (आकाश दीप) शायद बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे, तब बुमराह नहीं थे. मैं बाहर बैठकर मैच देख रहा था. मैंने देखा कि विराट दौड़कर आकाश दीप के पास आए और कहा कि 'सीधा डालो यार, सीधा डालो.' तुरंत, एक फील्डर लेग गली में चला गया. आकाश दीप ने फिर बॉडी के पास कुछ गेंदें फेंकी और लेग साइड पर भी कुछ गेंदें डालीं. कुछ गेंदों को फ्लिक किया गया और कुछ पर पुल शॉट खेले गए.
'विराट ने मन ही मन सोचा होगा...'
आर. अश्विन का मानना है कि विराट कोहली गेंदबाज की मानसिकता को नहीं समझ पाए, जिससे लय बिगड़ गई. अश्विन ने कहा, 'विराट कोहली ने मन ही मन सोचा होगा कि यदि आप स्मिथ के खिलाफ ऐसा करते हैं, तो आप उन्हें आउट कर देंगे. यदि आप एक गेंदबाज को नहीं समझते हैं, तो ऐसा ही होता है. लेकिन अगर आप एक गेंदबाज को समझते हैं और जानते हैं कि वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो ऐसे में उसे स्पेल जारी रखने की अनुमति दें.'