टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है. कोहली नेक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से वे इंग्लैंड में काउंटी नहीं खेल सकेंगे. बीसीसीआई ने डॉक्टरों की सलाह पर ये फैसला लिया है. अब 15 जून को कोहली का फिटनेस टेस्ट होगा. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोहली मुंबई में हिंदूजा अस्पताल में जांच के लिए गए थे.
CONFIRMED: @imVkohli will not play for Surrey after suffering a neck injury playing for RCB.
He will undertake a fitness Test on 15th June, and is expected to be fit for India's tours of Ireland and England. pic.twitter.com/923ubTK7se
— ICC (@ICC) May 24, 2018
जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली को आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मैच चल रहे मैच में फिल्डिंग के दौरान नेक इंजरी हुई थी. ये मैच 17 मई को खेला गया था. चोट की जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोहली के इंग्लैंड में काउंटी न खेलने पर मुहर लगा दी.
दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर माने जाने वाले कोहली आईपीएल के बाद काउंटी खेलने जाने वाले थे. इसके बाद वे आयरलैंड दौरे और फिर इंग्लैड दौरे में टीम इंडिया के साथ होते.
विराट कोहली ने अफगानिस्तान टेस्ट की जगह काउंटी क्रिकेट को अहमियत दी थी. इसके पीछे की वजह ये थी कि इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लिश पिचों पर वो अपनी लय पा सकें. इस प्लान के तहत विराट जून में सरे की ओर से काउंटी खेलने वाले थे. काउंटी सीजन की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी.
दरअसल, काउंटी को प्राथमिकता देने के पीछे विराट का मकसद अपनी बल्लेबाजी को पुख्ता करना है. अब तक विराट ने इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 134 रन ही बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी एवरेज 13.40 ही रहा है और उच्चतम स्कोर 39 है.