scorecardresearch
 

नेक इंजरी के कारण कोहली नहीं खेलेंगे काउंटी मैच, 15 जून को फिर मेडिकल टेस्ट

क्रिकेटर विराट कोहली को डॉक्‍टरों ने आराम की सलाह दी है. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें इंग्‍लैंड में काउंटी स्टिंट में जाने से मना कर दिया है. बता दें, कल विराट कोहली हिंदूजा अस्‍पताल में जांच के लिए गए थे.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली को डॉक्‍टरों ने आराम की सलाह दी है. कोहली नेक इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस वजह से वे इंग्‍लैंड में काउंटी नहीं खेल सकेंगे. बीसीसीआई ने डॉक्‍टरों की सलाह पर ये फैसला लिया है. अब 15 जून को कोहली का फिटनेस टेस्‍ट होगा. सूत्रों के मुताबिक बुधवार को कोहली मुंबई में हिंदूजा अस्‍पताल में जांच के लिए गए थे.

जानकारी के मुताबिक, विराट कोहली को आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मैच चल रहे मैच में फिल्‍डिंग के दौरान नेक इंजरी हुई थी. ये मैच 17 मई को खेला गया था. चोट की जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्‍हें आराम की सलाह दी है. इसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने कोहली के इंग्‍लैंड में काउंटी न खेलने पर मुहर लगा दी.

Advertisement

दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटर माने जाने वाले कोहली आईपीएल के बाद काउंटी खेलने जाने वाले थे. इसके बाद वे आयरलैंड दौरे और फिर इंग्लैड दौरे में टीम इंडिया के साथ होते.

विराट कोहली ने अफगानिस्तान टेस्ट की जगह काउंटी क्रिकेट को अहमियत दी थी. इसके पीछे की वजह ये थी कि इंग्लैंड में 1 अगस्त से शुरू होने वाली सीरीज में इंग्लिश पिचों पर वो अपनी लय पा सकें. इस प्‍लान के तहत विराट जून में सरे की ओर से काउंटी खेलने वाले थे. काउंटी सीजन की शुरुआत में सरे की टीम 4 दिनों के तीन मैच 9 से 28 जून के बीच खेलेगी.

दरअसल, काउंटी को प्राथमिकता देने के पीछे विराट का मकसद अपनी बल्लेबाजी को पुख्ता करना है. अब तक विराट ने इंग्लैंड की धरती पर पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 134 रन ही बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी एवरेज 13.40 ही रहा है और उच्चतम स्कोर 39 है.

Advertisement
Advertisement