भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी की. इसी के साथ यह दोनों टेस्ट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरे नंबर की जोड़ी बन गई है.
कोहली और रहाणे पाकिस्तान के इंजमाम उल हक और मोहम्मद यूसुफ, भारत के ही सौरव गांगुली और सचिन तेंदलुकर, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और थिलन समरवीरा से आगे निकल गए हैं.
कोहली और रहाणे अब सिर्फ पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनिस खान से पीछे हैं. इन दोनों ने 42 पारियों में 2763 रन बनाए हैं. इंजमाम-युसुफ ने 50 पारियों में 2677 रन, गांगुली और तेंदुलकर ने 44 पारियों में 2695 रन, जयवर्धने और समरवीरा ने 46 पारियों में 2710 रन बनाए हैं.
आपको बता दें कि इस मैच के दूसरे दिन शनिवार को बेशक भारत ने अपना दबादबा बनाए रखा हो, लेकिन बांग्लादेश के जुझारू बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अकेले संघर्ष करते हुए लड़ाई को जारी रखा है. रहीम ने भारत के दूसरे ही दिन जीत हासिल करने की उम्मीद को धूमिल किया. एक समय 13 रनों पर ही अपने चार विकेट खोने वाली बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. वह भारत से अभी भी 89 रन पीछे है.
पहली पारी में बांग्लादेश 106 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत ने कप्तान विराट कोहली के 136, अजिंक्य रहाणे के 51 रनों के दम पर दूसरे दिन दूसरे सत्र में अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 347 रनों पर घोषित कर 241 रनों की बढ़त ली थी.