scorecardresearch
 

रहाणे की जगह रोहित को मौका दिए जाने पर कोहली ने दिया ये बयान

विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई.

कोहली ने कहा, 'हमने मौजूदा फॉर्म के आधार पर फैसला लिया. रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाए हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उसने रन बनाए.'

एजेंसी के मुताबिक कोहली ने कहा, 'अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था.' रहाणे चार साल पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (280) और कोहली ( 272 ) के बाद सबसे ज्यादा 209 रन बनाए.

अफ्रीका में प्रैक्टिस से ज्यादा हुई शॉपिंग, क्या ऐसे जीतेंगे सीरीज?

Advertisement

टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में बतौर उप-कप्तान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे की जगह रोहित शर्मा को शामिल करने का फैसला टीम को बहुत महंगा पड़ा.

रहाणे का विदेशी धरती पर रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. गेंदबाजों के अनुकूल हालात में रहाणे की तकनीक बेहद शानदार हैं. निश्चित रूप से इस मैच में टीम इंडिया को रहाणे की कमी खली है. भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया.

Advertisement
Advertisement