क्रिकेट और बॉलीवुड कनेक्शन बहुत पुराना है. कुछ प्रेम कहानियां अंजाम तक पहुंची तो कुछ बस चर्चा में रहकर ही खत्म हो गईं. इन दिनों क्रिकेट और बॉलीवुड का सबसे तगड़ा कनेक्शन देखने को मिलता है टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच. दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर भी लगा ही दी है. विराट खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं.
कैसे शुरू हुई ये 'लव स्टोरी'
विराट और अनुष्का एक विज्ञापन के लिए मिले. विज्ञापन की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई . दोस्ती थोड़ी गहरी हुई और प्यार में बदलने लगी. शुरुआत में दोनों ही इससे मुकरते रहे. 2014 की शुरुआत में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर गई. इस दौरे पर अनुष्का भी उनके पीछे-पीछे गईं. दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. फिर क्या था दोनों के बीच प्यार की खबरें आम होती गईं.
फ्लाइंग 'KISS' भी रहा सुर्खियों में
इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में वनडे में 6000 रन पूरा करने पर विराट ने बल्ले से फ्लाइंग KISS भी दिया. यह किस उनकी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के लिए था. इसके बाद क्या था दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा और आए दिन दोनों साथ नजर आने लगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया गई तो अनुष्का शर्मा भी विराट के साथ नजर आईं. टीम के ऑफिशियल लंच पार्टी में भी अनुष्का और विराट साथ नजर आए.
विराट ने जब ट्विटर पर कहा 'MY love...'
विराट कोहली ने अनुष्का की फिल्म एनएच 10 देखी और फिर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए यह ट्वीट किया-
Just watched #NH10 and i am blown away. What a brilliant film and specially an outstanding performance by my love @AnushkaSharma. SO PROUD:)
— Virat Kohli (@imVkohli) March 17, 2015
...विराट ने थामे रखा हाथ
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार से हर कोई बहुत निराश था. पूरी टीम स्वदेश लौटी. इस दौरान विराट एक समझदार साथी की तरह अनुष्का का हाथ थामे नजर आए. मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए विराट के हाथ में अनुष्का का हाथ था. वर्ल्ड कप के बाद विराट ने जब पहली बार इस बारे में चुप्पी तोड़ी तो कहा कि उन्हें बहुत दुख पहुंचा कि अनुष्का का इस तरह मजाक बनाया गया.
शादी की खबरें...
दोनों अब काफी अच्छी तरह से एक दूसरे को समझ चुके हैं. दोनों ही अपनी अपनी फील्ड में अच्छा काम कर रहे हैं. खबरें आ रही हैं कि विराट और अनुष्का अगले साल शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता थोड़ा और मजबूत हो जाएगा.
इजाबेल लीटे को डेट कर चुके हैं विराट
इजाबेल ही वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बीते दिनों अपने और क्रिकेटर विराट कोहली के संबंध का खुलासा किया था. एक पत्रकार से बातचीत में उन्होंने माना था कि वह विराट के साथ दो साल तक रिलेशनशिप में थीं.
गूगल पर आज भी कई तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें विराट और इजाबेल एक साथ नजर आ रहे हैं. विराट से उनके अफेयर की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब कुछ तस्वीरों में दोनों सिंगापुर की सड़कों पर एक साथ घूमते नजर आए थे.