IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार (3 दिसंबर) से मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम भारतीय कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के लिए काफी लकी रहा है. दोनों ही बल्लेबाजों का इस मैदान पर औसत सबसे ज्यादा (तीन या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वालों में) रहा है. ऐसे में कोहली और पुजारा के पास मुंबई टेस्ट में रनों का अंबार लगाने का मौका है.
दरअसल, कोहली और पुजारा पिछले कुछ समय से बड़ी पारी खेलने के लिए जूझ रहे हैं. कोहली ने तो नवंबर 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) में शतक नहीं लगाया है. पिछले टेस्ट में आराम करने वाले विराट कोहली इस मैच से वापसी करेंगे. ऐसे में अपने लकी मैदान पर कोहली शतक का सूखा खत्म करना चाहेंगे.
2 साल पहले लगाया था इंटरनेशनल शतक
कोहली ने दो साल पहले नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की पारी खेली थी. उसके बाद से कोहली ने 23 टी-20, 15 वनडे और 12 टेस्ट खेले, लेकिन किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जमा सके. इस दौरान टी20 में एक बार उन्होंने नाबाद 94 रनों की पारी खेली, लेकिन शतक नहीं लगा सके.
पुजारा भी तीन साल से शतक नहीं जमा सके
कुछ ऐसा ही हाल चेतेश्वर पुजारा का भी रहा. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में लगाया था. वह पिछले 23 टेस्ट और 39 पारियों से तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं. इस दौरान उनका एवरेज 28.78 रहा है. पुजारा ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 88 बॉल खेलकर सिर्फ 26 रन बनाए. हालांकि पुजारा के पास कानपुर टेस्ट की सेकंड इनिंग में बड़ी पारी खेलने का मौका था, लेकिन यहां भी वे फायदा नहीं उठा सके.
घरेलू मैदान पर 4 साल से शतक नहीं लगा पाए
चेतेश्वर पुजारा ने अपने घर में पिछले 4 साल से शतक नहीं जमाया है. इस टेस्ट स्पेशलिस्ट ने पिछला शतक नवंबर 2017 को नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ जमाया था. उसके बाद से पुजारा ने कुल 68 टेस्ट पारियां (घर+बाहर) खेलीं. इस दौरान विदेशी जमीन पर 4 शतक जमाए, लेकिन घर में खाली हाथ रहे.
वानखेड़े में कोहली का दोहरा शतक, पुजारा की दो सेंचुरी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन या उससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स में चेतेश्वर पुजारा का एवरेज सबसे ज्यादा रहा है. उनके बाद विराट कोहली का नंबर है. पुजारा ने इस मैदान पर अब तक तीन टेस्ट खेले, जिसमें 75.25 की बेहतरीन औसत से 301 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 शतक जमाए. उनका बेस्ट स्कोर 135 रन रहा. वहीं, कोहली ने 4 टेस्ट में 72.16 की शानदार औसत से 433 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक जमाते हुए 235 रनों की पारी खेली थी. कोहली ने यह पारी दिसंबर 2016 को इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.