scorecardresearch
 

Harbhajan Singh Retirement: अफ्रीका से टीम इंडिया ने भज्जी को दी बधाई, द्रविड़ ने बताया- क्या रहा सबसे बेस्ट

मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 23 साल के सुनहरे करियर के दौरान हरभजन सिंह ने कई यादगार उपलब्धियां हासिल की. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में भारतीय जमीं पर विश्व कप जीत में भज्जी का अहम रोल रहा था.

Advertisement
X
Harbhajan-Kohli (getty)
Harbhajan-Kohli (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरभजन सिंह ने क्रिकेट को कहा अलविदा 
  • द्रविड़ और कोहली ने भज्जी को दी शुभकामनाएं 

Harbhajan Singh Retirement: मशहूर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया. 23 साल के सुनहरे करियर के दौरान हरभजन सिंह ने कई यादगार उपलब्धियां हासिल की. साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में भारतीय जमीं पर विश्व कप जीत में भज्जी का अहम रोल रहा था.

Advertisement

अब टेस्ट कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. शुक्रवार को सेंचुरियन में प्रैक्टिस सत्र के दौरान बीसीसीआई से बात करते हुए भारतीय सितारों ने अपने पूर्व टीममेट के सुनहरे करियर को याद किया.

राहुल द्रविड़ ने कहा, 'बेहद शानदार करियर के लिए भज्जी को बधाई. मुझे याद है कि मैंने मोहाली में  18 साल की उम्र में उन्हें नेट पर प्रैक्टिस करते हुए देखा था. बस उन्हें देखकर आपको पता चल जाता कि आप एक प्रतिभाशाली टैलेंट को देख रहे हैं. उन्होंने पिछले 23 सालों में जो हासिल किया है, वह काफी लाजवाब रहा है. उनका करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा और उन्होंने कई चुनौतियों का सामना किया. उन्होंने हमेशा फाइट किया है और उनकी मुस्कराहट बरकरार रही है.'

Advertisement

हरभजन के साथ खेलना खशी की बात

द्रविड़ ने कहा, 'महान प्रतियोगी और महान टीममेट,  जिसके साथ आप हमेशा बैटल करना चाहेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह भारत के महान परफॉर्मर रहे हैं, जिन्होंने बतौर ऑफ स्पिनर चार सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए. अनिल कुंबले के साथ पार्टनरशिप करके उन्होंने उस दौर कई यादगार जीत दिलाई. यह सौभाग्य एवं खुशी कि बात है कि मुझे हरभजन के साथ खेलने का मौका मिला.'

उधर विराट कोहली ने कहा, 'भज्जू पा, एक शानदार करियर के लिए एक बहुत-बहुत बधाई. 711 इंटरनेशनल विकेट कोई मामूली उपलब्धि नहीं है. मैं समझता हूं कि आपको अपनी उपलब्धि पर बहुत गर्व होना चाहिए. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम होना सौभाग्य की बात है, लेकिन इतने लंबे समय तक खेलना और इतने विकेट लेना पूरी तरह से एक अलग लेवल है. आप जिंदगी में आगे जो भी करने जा रहे, उसके लिए आपको शुभकामनाएं.'

शुरुआती दिनों में भज्जी ने किया सपोर्ट

कोहली ने आगे बताया, 'मुझे उम्मीद है कि आप अपने परिवार के साथ सुख, शांति और ढेर सारी खुशियाँ प्राप्त कर रहे होंगे.  मैंने उन सभी पलों को संजोया है, जो हमने भारत के लिए एक साथ खेलते हुए प्राप्त किया. आपने मेरा मार्गदर्शन किया जब मैं टीम में आया था. आपने वास्तव में मुझे पूरा सपोर्ट किया और हम मैदान के बाहर बहुत अच्छी दोस्ती शेयर करते थे. भगवान आपका भला करे, टेक केयर.'

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement