scorecardresearch
 

Virat Kohli-Rishabh Pant: ऋषभ पंत नहीं... ये खिलाड़ी करेगा दिल्ली की कप्तानी, विराट कोहली भी स्क्वॉड में

Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy: विराट कोहली और ऋषभ को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 22 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था.

Advertisement
X
Rishabh Pant and Virat Kohli
Rishabh Pant and Virat Kohli

Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy: विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी मैचों आखिरी दो राउंड के लिए दिल्ली की 22 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में चुना गया है. हालांकि उनके खेलने को लेकर संशय है. समझा जाता है कि कोहली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के आला अधिकारियों को बताया कि उन्हें सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान गर्दन में हल्की चोट लगी थी. वहां फिजियो ने उनका उपचार किया और अभी इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है कि वह खेलेंगे या नहीं. दिल्ली की टीम ग्रुप-डी के अपने अगले मैच में 23-25 जनवरी के दौरान राजकोट में सौराष्ट्र से भिड़ेगी. उसका अगला मुकाबला 30 जनवरी-2 फरवरी के दौरान रेलवे से होगा.

Advertisement

ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

विराट कोहली ने 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. इसके एक साल बाद सचिन तेंदुलकर ने लाहली में हरियाणा के खिलाफ अपना आखिरी रणजी मैच खेला. उधर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सात साल बाद रणजी मैच खेलेंगे. हालांकि समझा जाता है कि उन्होंने कप्तानी से इनकार कर दिया. इसके चलते आयुष बडोनी ही दिल्ली की कप्तानी करेंगे.

डीडीसीए की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, 'ऋषभ का मानना है कि मौजूदा कप्तान को ही कमान संभालनी चाहिए. उनका मानना है कि चूंकि वह निरंतर उपलब्ध नहीं होंगे तो कप्तानी में बदलाव नहीं करना चाहिए. जब पंत को कप्तानी की पेशकश की गई तो उन्होंने कहा कि वह बडोनी की कप्तानी में खेलकर खुश हैं. हमने 22 खिलाड़ी चुने हैं, जिनमें पांच प्लेयर 23 साल से कम उम्र के हैं. ये पांचों खिलाड़ी 25 जनवरी से छत्तीसगढ़ के खिलाफ सीके नायडू अंडर 23 मैच के लिये भिलाई जाएंगे.'

Advertisement

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए और शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलने जा रहे हैं. रोहित शर्मा मुंबई रणजी टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं, हालांकि उनका खेलना अभी तय नहीं है.

कोहली-पंत का हालिया फॉर्म खराब

विराट कोहली को रेड बॉल फॉर्मेट में अपने खराब फॉर्म के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया. जबकि 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए और आठ बार स्टंप के पीछे ऑफ साइड की गेंद से छेड़खानी करते हुए वो कैच आउट हुए.  

ऋषभ पंत सीरीज के अधिकांश समय में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. सिडनी टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक लगाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नौ पारियों में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए.  विराट कोहली (2 से 5 नवंबर) ने आखिरी बार 2012 में घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेला था. कोहली ने यह मुकाबला गाज‍ियाबाद में यूपी के ख‍िलाफ खेला, जहां उन्होंने दोनों पार‍ियों में 14 और 43 रन बनाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement