Virat Kohli-Rohit Sharma Cry: एक बार फिर भारतीय टीम का वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना टूट गया है. 2023 वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में ही खेला जा रहा था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम शुरुआत से धांसू फॉर्म में थी और लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी. मगर खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ी हार झेलनी पड़ी और इसी के साथ खिताब जीतने का सपना भी टूट गया.
इस हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. सिराज को तो मैदान पर बाकी साथी खिलाड़ियों ने संभाला लिया. जबकि रोहित आंसू भरी आंखों लिए मैदान से बाहर आए.
विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी आंख से आंसू छलकते नजर आए. बड़ी बात है कि उनका यह इमोशनल वाकया तब का है, जब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी. तब भारतीय टीम की हार लगभग तय हो गई थी. इसी बीच कोहली की आंखें नम हो गईं.
भारतीय टीम ने टॉस हारकर बनाए 240 रन
इस मैच में कंगारू टीम कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. इसके बाद पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम डगमगाती नजर आई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी. इस बीच केएल राहुल ने 107 गेंदों पर 66 और विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 54 रनों की धीमी पारी खेली, लेकिन टीम को संभाला.
कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए थे. जबकि सूर्यकुमार यादव 28 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. जबकि पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 सफलता हासिल की.
ट्रेविस हेड की शतकीय पारी के दम पर जीते कंगारू
241 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर मैच और खिताब अपने नाम कर लिया. मैच में ट्रेविस हेड ने 137 रनों की मैच विनिंग शतकीय पारी खेली. जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए.
भारतीय गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 2 और मोहम्मद शमी के साथ मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया. इस तरह रोहित शर्मा इस बार कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी का इतिहास दोहराने से चूक गए. कपिल देव ने 1983 और धोनी ने 2011 में चैम्पियन बनाया था. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार खिताब जीता है.