अभ्यास के दौरान रहाणे के 'पंच' का कोहली ने 'टी-शर्ट' फाड़ कर दिया जवाब !
शनिवार को शुरू हो रहे बंगलुरु में दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. इस दौरान खिलाड़ी कई अंदाज में नज़र में आये, अजिंक्य रहाणे जहां अपने पंच दिखाते नजर आये, तो विराट कोहली ने उन्हें टी-शर्ट फाड़ कर उन्हें जवाब दिया.
X
कोहली और रहाणे आमने-सामने
- बंगलुरु,
- 03 मार्च 2017,
- (अपडेटेड 03 मार्च 2017, 8:53 AM IST)