scorecardresearch
 

टीम इंडिया को फिलहाल नहीं चाहिए नया कोच, शास्त्री से खुश है कोहली की टीम

डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हुए लगभग पांच महीने बीच चुके हैं लेकिन अभी तक बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया कोच नहीं नियुक्त कर पाई है जिसके चलते टीम इंडिया बिना कोच के खेल रही है.

Advertisement
X
टीम इंडिया को चाहिए रवि शास्त्री
टीम इंडिया को चाहिए रवि शास्त्री

डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म हुए लगभग पांच महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया कोच नहीं नियुक्त कर पाई है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि खुद टीम फिलहाल नया कोच नहीं चाहती.

Advertisement

टीम चाहती है शास्त्री को
इस मामले पर सवाल करने पर बीसीसीआई हर बार मामले को क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी के पास खिसकाकर अपना पीछा छुड़ा लेती है. लेकिन इसके पीछे की असल वजह यह है कि खिलाड़ियों ने बोर्ड से आग्रह किया है कि अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक के लिए रवि शास्त्री को शीर्ष पद पर बनाए रखा जाए.

त्रिमूर्ति करेगी कोच का चुनाव
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर एक तीन सदस्यीय कंपनी बनाई है जो कि टीम इंडिया के कोच पर फैसला करेगी. बीसीसीआई ने बीते एक जून को कहा था कि ये तीन लीजेंड मिलकर टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच का चुनाव करेंगे. लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी इस कमेटी ने चुनाव करना तो दूर अपनी पसंद के उम्मीदवारों के नाम भी नहीं बताए हैं.

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के बाद हो सकता है चुनाव
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी के मुताबिक जब तक बीसीसीआई खिलाड़ियों के साथ करार तक नहीं पहुंच जाती तब तक नए कोच की घोषणा लगभग असंभव है. अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार मेल टुडे से कहा, 'खिलाड़ी रवि शास्त्री को ही सभी मायनों में शीर्ष पद पर देखना चाहते हैं. अभी का जो कोचिंग सेटअप है जिसमें संजय बांगड़, आर श्रीधर, और भरत अरुण ये तीनों शास्त्री की देख-रेख में काम कर रहे हैं. इन हालातों में कोच के रूप में नए नाम की घोषणा होने की संभावना ना के बराबर है. मुझे नहीं लगता कि हाल में ऐसा कोई फैसला आ सकता है. हो सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद हालात बदलें और कोच की नियुक्ति हो.'

जल्द होगी कमेटी की बैठक
गौरतलब है कि बीसीसीआई सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर कई बार कह चुके है कि नए कोच की नियुक्ति लगभग कगार पर है और तीन सदस्यीय कमेटी जल्द ही मिलकर इस मामले पर कोई फैसला लेगी. ठाकुर ने हाल ही में कहा था, 'तीन सदस्यों वाली क्रिकेट कमेटी जिसमें बड़े नाम सचिन, गांगुली और लक्ष्मण शामिल हैं को चीफ कोच के पद के लिए उपयुक्त व्यक्तिों के नाम सुझाने का काम सौंपा गया है. बीसीसीआई उनके सुझाव का इंतजार करेगी. अभी के हालात यह हैं कि रवि शास्त्री के पास श्रीलंका सीरीज तक के लिए टीम का चार्ज है. हम कोचिंग स्टाफ के संबंध में आगामी अक्टूबर में होने वाली दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले एक बार जरूर चर्चा करेंगे.' ठाकुर ने आगे कहा, 'अगर क्रिकेट कमेटी कोच के नाम का सुझाव देती है तो बोर्ड उस पर आगे बढ़ते हुए जरूरी कदम उठाएगा. तब तक के लिए टीम का जो सेटअप है वही चलता रहेगा.'

Advertisement
Advertisement