Ind Vs Wi, Virat Kohli Wicket: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत की ओपनिंग जोड़ी फेल साबित हुई, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कोई कमाल नहीं कर सके.
विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, सीरीज़ के पहले मैच में भी वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. अब दूसरे मैच में जब विराट कोहली बाहर जाती बॉल को छेड़ते हुए आउट हो गए, तब खुदपर ही उन्होंने अपना गुस्सा निकाला.
Me getting angry on the same mistake I did for nth time #INDvWI pic.twitter.com/HdSkcFbDZT
— Not.so.Cool🤡 (@b_kul25) February 9, 2022
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जब आउट हुए, तब विराट कोहली से संभली हुई पारी खेलने की उम्मीद थी. लेकिन विराट कोहली ओडिएन स्मिथ की बॉल पर बल्ला लगा बैठे और बॉल सीधा विकेटकीपर के हाथ में जा पहुंची.
EDGED AND TAKEN
— sneha gupta (@dc_sneha6010) February 9, 2022
VIRAT KOHLI GONE
71ST NEHI AA PAYA#INDvWI pic.twitter.com/fSOThg54wz
विराट कोहली अपना विकेट गंवाने के बाद जब वापस पवेलियन की तरफ जा रहे थे, उस वक्त उनका गुस्सा भी दिखाई दिया और वह जोर से चिल्लाए. दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने कुल 30 बॉल खेलीं और सिर्फ 18 रन ही बना पाए. विराट ने अपनी पारी में 3 चौके लगाए.
पहले वनडे में जल्दबाजी में आउट हुए थे कोहली
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में भी विराट कोहली के आउट होने पर सवाल खड़े हुए थे. तब विराट कोहली ने पहली बॉल से ही शॉट खेलना शुरू किया और इसी जल्दबाजी के चक्कर में चौथी बॉल पर अपना विकेट दे बैठे. ये तब हुआ जब टीम इंडिया को जीत के लिए कुछ ही रनों की जरूरत थी.
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
अहमदाबाद में ही खेले जा रहे दूसरे मैच में भारत की खराब शुरुआत हुई. कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में आउट हुए. वहीं पहली बार ओपनिंग करने आए ऋषभ पंत भी सिर्फ 18 रन बना पाए और 12वें ओवर में अपना विकेट दे बैठे. इसी ओवर में विराट कोहली का भी विकेट गिर गया था.