Virat Kohli Hotel Room: ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली के साथ एक बड़ी घटना हुई है. उनके होटल के रूम में किसी ने घुसपैठ की और वीडियो बनाकर लीक कर दिया. इस बात से विराट कोहली बेहद गुस्सा हुए और उन्होंने भी यह वीडियो शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की है.
कोहली ने पोस्ट में लिखा कि मैं फैन्स की भावनाओं की कद्र करता हूं, लेकिन उन्हें भी लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखना चाहिए. कोहली के वीडियो शेयर करते ही इस पर खेल जगत से लेकर फिल्मी हस्तियों ने कमेंट किए और अपनी भी नाराजगी जताई है. ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने इसे बेहूदा बताया है.
वॉर्नर ने पूछा- क्या ये क्राउन पर्थ होटल का था?
कोहली की पोस्ट पर वॉर्नर ने कमेंट में लिखा, 'ये बेहूदापन है. ये बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जाएगा.' इसके साथ ही वॉर्नर ने पूछा कि क्या ये क्राउन पर्थ होटल का था? वॉर्नर के अलावा बॉलीवुड स्टार्स ने भी कमेंट कर अपनी नाराजगी जताई है.
... फिल्मी हस्तियों ने भी जताई नाराजगी
वरुण धवन से लेकर अर्जुन कपूर ने इस पर गुस्सा जताया. कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी एक अलग पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. वरुण धवन ने लिखा, 'भयावह व्यवहार है.' इनके अलावा अर्जुन कपूर ने लिखा, 'बिल्कुल अनैतिक और निंदनीय.'
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई, लेकिन यह सबसे बुरा है. मनुष्य का पूर्ण अपमान. अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘कुछ आत्म नियंत्रण से हर किसी को मदद मिलती है. साथ ही अगर आपके बेडरूम में ऐसा हो रहा है तो फिर हद कहां है.’
इस साल जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान प्रसारणकर्ता द्वारा बेटी वामिका की तस्वीरें दिखाए जाने के बाद विराट और अनुष्का ने मीडिया से अनुरोध किया था कि इन तस्वीरों को प्रकाशित नहीं करें.
अन्य यूजर्स ने भी इस व्यवहार को गलत बताया
अन्य यूजर्स ने भी कमेंट कर इस तरह की हरकत पर गुस्सा जताया और इसे बिल्कुल ही गलत बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'कोहली जी को परेशान मत करो भाई वरना तुमको रोना पड़ेगा होटल वालो!' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. यह एकदम गलत व्यवहार है.' दूसरे यूजर ने कहा, 'इस पर विश्वास नहीं हो रहा है. प्राइवेसी में घुसपैठ, आखिर क्यों?'
कोहली इस समय पर्थ के होटल में ठहरे हुए हैं
कोहली इस समय पर्थ के होटल में ठहरे हुए हैं. यहां टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेला. इस मैच में भारतीय टीम को हार मिली. कोहली ने वीडियो शेयर करने के साथ पोस्ट में लिखा, 'मैं समझ सकता हूं कि फैन्स अपने फेवरेट प्लेयर्स को देखकर खुश और उत्साहित हो जाते हैं. उनसे मिलने के लिए भी काफी उत्साहित होते हैं. मैंने भी हमेशा उन्हें सराहा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मगर यह वीडियो डराने वाला है. इसने मुझे अपनी प्राइवेसी को लेकर झिंझोड़ दिया है. यदि मैं अपने होटल के रूम में गोपनीयता नहीं रख सकता, तो वास्तव में किसी भी दूसरी जगह की अपेक्षा कैसे कर सकता हूं? मैं इस तरह की कट्टरता और किसी की निजता में घुसपैठ से ठीक महसूस नहीं कर रहा हूं. कृपया लोगों को प्राइवेसी का ध्यान रखें और उसे मनोरंजन की चीज ना समझें.'
कोहली की ये निजी चीजें...
‘किंग कोहली के होटल का कमरा’ नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीजों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है. इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट’, जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है, जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है.
ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थे और वे संभवतः होटल स्टाफ के सदस्य थे.