Virat Kohli T20 World Cup 2022: खेल जगत और फिल्मी दुनिया, फैन्स हमेशा अपने स्टार्स के दिवाने होते हैं. ऐसा ही कुछ जलवा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का है. वह कहीं भी दिखते हैं, तो फैन्स उन्हें घेर ही लेते हैं. फोटो, सेल्फी और वीडियो बनाना, ये सब तो चलता ही रहता है, मगर इस बार तो हद ही हो गई.
मिशन टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस कर रहे विराट कोहली को फैन्स ने काफी परेशान कर दिया. नेट प्रैक्टिस के दौरान फैन्स पहुंच गए और लगातार तेजी से बातें करने लगे और कोहली को पुकारने लगे. इन सभी चीजों से कोहली को काफी परेशानी हुई और वह गुस्से में आगबबूला हो गए.
फैन्स की बातों से प्रैक्टिस कर रहे कोहली परेशान
हालांकि, विराट कोहली ने अपना आपा नहीं खोया और फैन्स से कहा कि वह आवाज ना करें. इससे उन्हें परेशानी हो रही है. इस पर फैन्स भी मान गए और उन्होंने कह दिया कि आप जब रिलेक्स मूड में रहेंगे, तब परेशान करेंगे.
यानी यह बात तो पक्की थी कि फैन्स कोहली से नाराज नहीं हुए और वह समझ गए कि कोहली को परेशानी हो रही है. यह सारा माजरा कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.
'किंग तो एक ही है ना, इसलिए बोलेंगे'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली नेट्स में बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. पीछे फैन्स खड़े हुए हैं. इनमें से ही किसी ने यह वीडियो भी बनाया है. कोहली ने प्रैक्टिस के दौरान एक शॉट लगाया, तो फैन्स ने कहा कि यह तो आउट ऑफ स्टेडियम है. इतना सुनने के बाद कोहली पीछे मुड़े और कहा, 'यार प्रैक्टिस के टाइम में बोलो मत, डिस्ट्रक्शन होती है.'
कोहली की यह बात सुनने के बाद फैन ने कहा, 'ओके भाई, ठीक है भाई, जब आप रिलेक्स होंगे, तब बोलेंगे. भाई फिर किंग के लिए तो बोलेंगे हमारे वाले. किंग है वो इसलिए बोलेंगे. किंग तो एक ही है ना भाई.'
During the practice Virat Kohli calmly said something like this to the fans .@imVkohli 👑 pic.twitter.com/3X5LnNTQsV
— Hemant Singh (@Hemant18327) October 20, 2022
पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तगड़ी तैयारी
दरअसल, भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. यह मैच दिवाली से ठीक एक दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में खेला जाएगा. पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. इस बार टीम इंडिया उसका बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इसी को लेकर कोहली समेत पूरी टीम तगड़ी तैयारी में जुटी है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की फुल स्क्वॉड:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.