Virat Kohli Anushka Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इन दिनों एक महीने का लंबा ब्रेक मिल गया है. यही वजह है कि अब वह पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं. कोहली परिवार यहां छुट्टियां मनाने पहुंचा है.
इस बात की जानकारी बॉलीवुड एक्ट्रेस और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम स्टोरी से मिली है. अनुष्का ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हैलो पेरिस लिखकर बताया कि वह इस समय पेरिस में घूम रही हैं.
वेस्टइंडीज दौरे से कोहली के दिया गया आराम
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 और फिर वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली भी फ्री हो गए हैं. उन्हें अब अगले एक महीने तक कोई सीरीज नहीं खेलना है. अगस्त में टीम इंडिया को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है. साथ ही एशिया कप भी खेलना है. दोनों का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. ऐसे में कोहली के लिए एक महीने का लंबा ब्रेक मान सकते हैं.
दरअसल, इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है. यहां भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. इसके लिए पहले ही भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. दोनों ही सीरीज के लिए विराट कोहली के सेलेक्ट नहीं किया गया. ढाई साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली को आराम दिया गया है.
कोहली का इंग्लैंड दौरे पर बेहद खराब प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कोहली ने 31 (11, 20) रन बनाए थे. इसके बाद दो टी20 मैचों में सिर्फ 12 (1, 11) रन बनाए. विराट ने इनके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली, जिसके दो मैचों में सिर्फ 33 (16, 17) रन बनाए.
कोहली ढाई साल से शतक, पांच महीनों से फिफ्टी नहीं लगा सके
बता दें कि विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीनों से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.
यदि फिफ्टी की बात करें, तो कोहली ने पिछला अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को बनाया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ही फिफ्टी लगाई थी. संयोग की बात है कि यह मैच भी कोलकाता में ही हुआ था. इसके बाद से अब तक कोहली तीनों फॉर्मेट में फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं.