सोमवार को इटली के फ्लोरेंस में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. कोहली और अनुष्का ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी. कोहली ने अपने ट्वीट के साथ शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज हमने एक दूसरे के प्यार में हमेशा के लिए खो जाने का वादा किया. हम यह खबर आपसे साझा करना चाहते हैं. दोस्तों, परिजनों और प्रशंसकों की दुआओं के कारण यह दिन और भी खास बन गया. हमारे सफर का अहम हिस्सा बने रहने के लिए धन्यवाद.'
विराट कोहली के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट जगत में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें शादी की बधाइयां मिल रही हैं. अब इस लिस्ट में उस महिला क्रिकेटर का भी नाम जुड़ गया, जिन्होंने एक बार विराट कोहली को शादी के लिए प्रोपोज किया था. ये हैं इंग्लैंड की महिला क्रिकेटर डैनियल वेट. डैनियल वेट ने ट्वीट कर लिखा कि 'बधाई हो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
Congratulations @imVkohli & @AnushkaSharma ☺️💍
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) December 11, 2017
डैनियल वेट ने साल 2014 में विराट कोहली को शादी का ऑफर दिया था. डैनियल वेट ने ट्वीट कर लिखा था, 'कोहली मैरी मी.' उस वक्त इस ट्वीट ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी. लेकिन अब जब विराट कोहली शादी के बंधन में बंध गए हैं, तो उन्होंने उनके नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Kholi marry me!!!
— Danielle Wyatt (@Danni_Wyatt) April 4, 2014
बता दें कि विराट कोहली ने सोमवार को अनुष्का शर्मा के साथ विवाह कर लिया. इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे. विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव दरबार हॉल में रिसेप्शन देंगे. इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक शानदार ग्रैंड पार्टी होगी, जिसमें भारतीय टीम के क्रिकेटरों और बॉलीवुड सेलेब्रिटी के अलावा बीसीसीआई के अधिकारी भी मौजूद होंगे.