टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को देखते ही सबसे पहले जो गाना जहन में आता है वो है 'खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों...' दोनों के प्यार के चर्चे तो बहुत दिनों से आम हो चुके हैं, लेकिन अब इस पर विराट ने खुद मुहर लगा दी है.
विराट ने अनुष्का के साथ अपने संबंधों को लेकर गुरुवार को खुलकर बात करते हुए मीडिया और आम लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की. कोहली ने अपनी फैशन लाइन को लॉन्च किए जाने के मौके पर कहा, ‘जो है सबके सामने है अभी. हम कुछ भी नहीं छिपा रहे हैं. हम कुछ भी छिपाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मैं कुछ भी नहीं छिपाना चाहता हूं. अगर आप लगातार मुझसे एक ही बात पूछोगे और यह चर्चा का विषय बन जाता है तो फिर हम दोनों को यह अच्छा नहीं लगेगा.’
कोहली ने कहा कि उनके और अनुष्का के बीच संबंध हैं और लोगों को अब इस बारे में बहुत जिज्ञासु नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम निजी तौर पर इस पर बात नहीं करना चाहते हैं क्योंकि यह हमारे लिए बहुत निजी है और मीडिया व हर व्यक्ति को इसका सम्मान करना चाहिए.’ भारतीय टीम के इस चमकते स्टार और अनुष्का के संबंध पिछले लंबे समय से मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं.
कोहली ने उनके और अनुष्का को लेकर लगातार पूछे जा रहे सवालों पर कड़ा जवाब दिया और कहा कि अब हर किसी को बात समझ में आ जानी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘अगर आप कहीं एक साथ देखे जाते हो और तब भी आप इसकी पुष्टि करने के लिए कहते तो यह तो समझने की बात है. अगर आप जानते हो तो फिर बार-बार वही सवाल क्यों कर रहे हो. हम जो कर रहे हैं जाहिर तौर पर वह लोगों के लिए गलत नहीं है.’
इनपुटः भाषा से