scorecardresearch
 

इंग्लैंड की सड़कों पर अनुष्का के साथ घूमते दिखे विराट, देखें फोटो

यह तस्वीर विराट कोहली फैन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ लिखा है- लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर आज एक साथ विराट और अनुष्का.

Advertisement
X
विराट और अनुष्का (फाइल फोटो - इंस्टाग्राम)
विराट और अनुष्का (फाइल फोटो - इंस्टाग्राम)

Advertisement

इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस लंदन पहुंच गई हैं.

अनुष्का को कोहली के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते देखा गया. दोनों की एक तस्वीर सामने आई है.

यह तस्वीर विराट कोहली फैन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ लिखा है- लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर आज एक साथ विराट और अनुष्का.

View this post on Instagram

@virat.kohli and @anushkasharma on the old bond street in London today ! 😍❤️ I love Anushka's new haircut 💇

A post shared by BleedKohlism2.0🔵 (@bleedingkohlism) on

विराट और अनुष्का की तस्वीर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सामने आई है. बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शानदार तरीके से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी दो दिनों के लिए ब्रेक पर हैं.

Advertisement

इस बीच कोहली के अलावा धवन की तस्वीर सामने आई है. धवन ने खुद यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ हैं. उनके साथ रोहित शर्मा, उनकी पत्नी और बच्चा भी है.

View this post on Instagram

Enjoying the local train journey with the Sharma family 🚄- @rohitsharma45 @ritssajdeh @aesha.dhawan5

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) on

पाकिस्तान की टीम पर विजय के बाद टीम प्रबंधन ने बताया था कि भारतीय टीम दो दिनों के ब्रेक पर रहेगी. भारत ने बीते 12 दिनों में 3 मैच खेले हैं. उसका पहला मैच 5 जून को था. इस बीच में हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था.

भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से 1 अंक लेकर कुल 7 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से हराया. यह विश्व कप में पाकिस्तान पर उसकी लगातार 7वीं जीत थी.

इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार 7 बार पाकिस्तान को हराया है.

Advertisement
Advertisement