इंग्लैंड में चल रहे वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस लंदन पहुंच गई हैं.
अनुष्का को कोहली के साथ इंग्लैंड की सड़कों पर घूमते देखा गया. दोनों की एक तस्वीर सामने आई है.
यह तस्वीर विराट कोहली फैन क्लब के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की गई है. तस्वीर के साथ लिखा है- लंदन के ओल्ड बॉन्ड स्ट्रीट पर आज एक साथ विराट और अनुष्का.
View this post on Instagram
विराट और अनुष्का की तस्वीर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के बाद सामने आई है. बता दें कि ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर पाकिस्तान को आईसीसी विश्व कप मुकाबले में शानदार तरीके से हराने के बाद भारतीय खिलाड़ी दो दिनों के लिए ब्रेक पर हैं.
इस बीच कोहली के अलावा धवन की तस्वीर सामने आई है. धवन ने खुद यह तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ हैं. उनके साथ रोहित शर्मा, उनकी पत्नी और बच्चा भी है.
View this post on Instagram
Enjoying the local train journey with the Sharma family 🚄- @rohitsharma45 @ritssajdeh @aesha.dhawan5
पाकिस्तान की टीम पर विजय के बाद टीम प्रबंधन ने बताया था कि भारतीय टीम दो दिनों के ब्रेक पर रहेगी. भारत ने बीते 12 दिनों में 3 मैच खेले हैं. उसका पहला मैच 5 जून को था. इस बीच में हालांकि न्यूजीलैंड के साथ होने वाला उसका मुकाबला बारिश में धुल गया था.
भारत ने चार में से तीन मैच जीते हैं और रद्द हुए मुकाबले से 1 अंक लेकर कुल 7 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारतीय टीम ने रविवार को पाकिस्तान को बारिश से बाधित मैच में 89 रनों से हराया. यह विश्व कप में पाकिस्तान पर उसकी लगातार 7वीं जीत थी.
इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है. 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार 7 बार पाकिस्तान को हराया है.