प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से प्रेरित होकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सभी भारतीयों से आग्रह किया कि वे COVID-19 महामारी से लड़ाई के लिए 22 मार्च को 'जनता कर्फ्यू' का पालन करें. कोरोना महामारी से अब तक 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में 2,00,000 से अधिक संक्रमित हैं.
भारत में कोरोना से अब तक पांच मौतें (एक इटली का नागरिक) हुई हैं और कुल 200 संक्रमित केस सामने आए हैं. इनमें से 20 लोग अब ठीक हो चुके हैं.
The need of the hour is to absolutely respect and follow the government's directive. Stay home. Stay safe. Stay healthy. 🙏🏻 https://t.co/p1NDo0E9YL
— Virat Kohli (@imVkohli) March 20, 2020
पीएम मोदी ने 'जनता कर्फ्यू' का आह्वान किया है. उन्होंने अपील की है कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़ कोई भी नागरिक घर से बाहर न निकले.
विराट कोहली ने शुक्रवार को 22 सेकेंड का एक वीडियो संदेश जारी किया, जसमें वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- 'सरकार के निर्देश का पूरी तरह से सम्मान और पालन करना समय की जरूरत है. घर पर रहें, सुरक्षित रहें. स्वस्थ रहें.'
कोहली ने कहा, 'हम अपनी और हर किसी की सुरक्षा के लिए घर पर हैं.' अनुष्का ने सुझाव दिया, ' इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए भी ऐसा करना चाहिए.' कोहली ने अनुष्का के साथ कहा, 'आइए! सेल्फ आइसोलेशन के जरिये हम खुद को और सभी को सुरक्षित रखें.'
Be alert, attentive and aware to combat the threat posed by the Covid 19. We, as responsible citizens, need to adhere to the norms put in place for our safety as announced by our Honourable Prime Minister Shri @NarendraModi ji. #IndiaFightsCorona
— Virat Kohli (@imVkohli) March 19, 2020
इससे पहले गुरुवार को पीएम के संबोधन के कुछ पल बाद ही कोहली ने ट्वीट किया था, 'कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए सतर्क, चौकस और जागरूक रहें. एक जिम्मेदार नागरक तौर पर हमें अपनी माननीय प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुसार अपनी सुरक्षा के लिए निर्धारित मानदंडों का पालन करना होगा.'