scorecardresearch
 

Virat Kohli Asia Cup: 'उनका करियर...', कोहली को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर की बड़ी भविष्यवाणी

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एशिया कप 2022 के जरिए अब पुरानी फॉर्म में वापस लौटने का मौका है. फिलहाल कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने सबसे खराब समय से गुजर रहे हैं. विराट कोहली को शतक बनाए काफी समय बीत चुका है. कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

इस महीने की 27 तारीख से शुरु होने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. खास बात यह है कि स्टार बल्लेबाज  विराट कोहली की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है. पिछले महीने इंग्लैंड दौरे के बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज और आगामी जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था. काफी अरसे से खराब फॉर्म में चल रहे किंग कोहली के पास अब पुराने फॉर्म में वापस लौटने का शानदार मौका है.

Advertisement

वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम यह टूर्नामेंट

एशिया कप टूर्नामेंट टी 20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर भारतीय टीम के लिए एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कोहली को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है. अपने YouTube चैनल पर बोलते हुए कनेरिया ने कहा कि एशिया कप कोहली के करियर को बदल देने वाला है.

कनेरिया ने कहा, 'एशिया कप विराट कोहली के करियर को बदल करके रख देगा. यह टूर्नामेंट उनके करियर को लंबा करने के लिए महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि वह अच्छा करेंगे. हालांकि कई पूर्व क्रिकेटरों ने कहा है कि कोहली टीम पर भारी बोझ हैं अगर वह  रन स्कोर नहीं करते हैं. इसलिए उन्हें ध्यान से सोचने की जरूरत है कि वह कैसे वापसी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अय्यर, सैमसन और गिल जैसे बल्लेबाज मौके का इंतजार कर रहे हैं.'

Advertisement

कोहली को चौथे नंबर पर खेलना चाहिए: कनेरिया

दानिश कनेरिया ने एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कोहली के बैटिंग पॉजिशन पर भी प्रकाश डाला. कई विशेषज्ञों ने कहा है कि विराट कोहली को भारत के लिए ओपनिंग करना चाहिए. लेकिन कनेरिया के मुताबिक विराट नंबर-4 पर सबसे उपयुक्त हैं. उन्होंने कहा, 'रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. लेकिन मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर 3 पर रखूंगा और उसके बाद कोहली को. कोहली को सेट होने और ध्यान से खेलने के लिए कुछ समय चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.'

इंग्लैंड दौरे पर विराट ने बनाए थे 76 रन

विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर छह पारियों में महज 76 रन बना पाए. सबसे पहले एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत की पहली एवं दूसरी पारी को मिलाकर कोहली ने कुल 31 रनों का योगदान दिया. इसके बाद टी20 सीरीज के दो मैचों में वह 1 और 11 रन ही बना पाए. फिर वनडे सीरीज में कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसमें भी कोहली का बल्ला नहीं चला.

 

Advertisement
Advertisement