scorecardresearch
 

Virat Kohli Asia Cup 2022: 'विराट कोहली बस हमारे खिलाफ ही..', एशिया कप में जंग से पहले ही घबरा गया पाकिस्तान!

भारत और पाकिस्तान की टीमें 28 अगस्त को एशिया कप में आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि विराट कोहली पर हर किसी की नज़र होगी, वह बड़े प्लेयर हैं और वापसी ज़रूर करेंगे. साथ ही यह डर जताया है कि बस वो वापसी पाकिस्तान के खिलाफ ना हो. वसीम अकरम ने इस दौरान बाबर आजम और विराट कोहली के बीच होने वाली तुलना पर भी बात की.

Advertisement
X
Virat Kohli (File Pic)
Virat Kohli (File Pic)

एशिया कप 2022 अब सिर्फ कुछ ही दिन दूर है और हर किसी की नज़र भारत-पाकिस्तान के मुकाबले पर टिकी है. 28 अगस्त को होने वाले इस मैच में कई बड़े प्लेयर्स की भिड़ंत होगी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जो एक लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. विराट की फॉर्म भले ही खराब हो लेकिन वह अभी भी टीम के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं, पाकिस्तान इस बात को जानता है. 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने एशिया कप में होने वाले महामुकाबले से पहले कहा है कि विराट कोहली की लगातार आलोचना हो रही है, लेकिन सभी को याद होना चाहिए कि वह अभी 33 साल के ही हैं. ऐसे में उनके पास वापसी का पूरा मौका है, वह बड़े खिलाड़ी हैं और दमदार वापसी कर सकते हैं. बस वो वापसी पाकिस्तान के खिलाफ ही ना हो. 

Advertisement

वसीम अकरम ने इस दौरान बाबर आजम और विराट कोहली के बीच होने वाली तुलना पर भी बात की. वसीम अकरम ने कहा कि यह अभी काफी जल्दबाजी होगा, क्योंकि विराट कोहली लंबे वक्त से क्रिकेट खेल रहे हैं और बाबर आजम अभी युवा ही हैं. बाबर के पास बेहतरीन तकनीक है, उनके पास लंबा वक्त है लेकिन यह ज़रूर कहा जा सकता है कि वह मॉर्डन ग्रेट बनने की ओर बढ़ चुके हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि जब हम खेलते थे, तब इंजमाम की तुलना राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर से होती थी. उससे पहले जावेद मियांदाद-सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ-जहीर अब्बास समेत अन्य तुलनाएं होती रही थीं. वसीम अकरम बोले कि हर टीम के लिए यह एशिया कप काफी अहम होने वाला है, क्योंकि आप एक तरह से टी-20 वर्ल्डकप की तैयारी करने में जुटे हो.

Advertisement

आपको बता दें कि विराट कोहली ने साल 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है, हालांकि वह इस दौरान कई अर्धशतक जड़ चुके हैं. लेकिन जिस अंदाज़ के लिए विराट कोहली जाने जाते हैं, वह मिस हो रहा है. यही वजह है कि टीम इंडिया और उसके फैन्स चाहेंगे कि विराट कोहली एशिया कप, टी-20 वर्ल्डकप जैसे बड़े टूर्नामेंट में रंग में लौटें. 


 

Advertisement
Advertisement