Virat Kohli, IND vs ENG Series: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक नहीं बना सके हैं. यह बात तो लगभग अब सभी लोग जान गए हैं. मगर कोहली की हालत इतनी पतली हो गई है कि वह गेंदबाज से भी पिछड़ गए हैं.
दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कोहली की हालत बेहद खराब नजर आई. उन्हें दो मैचों में बैटिंग का मौका मिला और इसमें वह सिर्फ 33 रन ही बना सके. इस दौरान उनका एवरेज भी 16.50 का ही रहा.
कोहली से ज्यादा अच्छा एवरेज रहा शमी का
औसत के मामले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी कोहली को पछाड़ दिया है. दरअसल, शमी की तीन में से एक मैच में बैटिंग की बारी आई और इसमें उन्होंने 23 रन जड़ दिए थे. इसमें औसत भी उनका 23 का ही रहा था. स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोहली से ज्यादा रन बना दिए. जडेजा ने 2 पारियों में 36 रन बनाए.
टी20 सीरीज में गेंदबाज हर्षल ने पछाड़ दिया
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भी कोहली रन बनाने के लिए स्ट्रगल करते नजर आए थे. कोहली को दो टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला था. इसमें उन्होंने सिर्फ 12 ही रन बनाए थे. इस सीरीज में भी तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कोहली ज्यादा रन बना दिए थे. हर्षल ने 3 टी20 मैच में 21 रन बनाए थे.
कोहली ने ढाई साल से शतक, पांच महीनों से फिफ्टी नहीं लगाई
विराट कोहली ढाई साल से इंटरनेशनल शतक और पांच महीने से अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था. तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से विराट कोहली तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में अब तक शतक नहीं लगा सके हैं.
यदि फिफ्टी की बात करें, तो कोहली ने पिछला अर्धशतक 18 फरवरी 2022 को बनाया था. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में ही फिफ्टी लगाई थी. संयोग की बात है कि यह मैच भी कोलकाता में ही हुआ था. इसके बाद से अब तक कोहली तीनों फॉर्मेट में फिफ्टी भी नहीं लगा पा रहे हैं.